बड़ी खुशखबरी : रांची स्टेशन पर बनेगा मल्टीप्लेक्स, बढ़ेंगी सुविधाएं
रांची के लिए एक खुशखबरी है. रांची स्टेशन को देश के उन 20 स्टेशनों में शामिल किया गया है जहां मल्टीप्लेक्स बनेंगे. दरअसल रेल मंत्रालय देश के इन स्टेशनों में एक लाख करोड़ रुपए का पीपीपी मॉडल पर निवेश करने की योजना बना रहा है.
ये भी पढ़ें : दिनांक – 08 जून, 2017, दिन – गुरुवार ,जानें आज का राशिफल
यह है मामला
जानकारी के अनुसार इस योजना का मकसद इन स्टेशनों की उपलब्ध भूमि का बेहतर इस्तेमाल है. इस जमीन पर होटल, रेस्त्रां, मल्टीप्लेक्स, शॉपिंग मॉल, ऑफिस आदि का निर्माण किया जाएगा. मलेशिया के साथ इस बाबत करार होना है. मलेशिया के अफसरों के साथ हाल ही एक बैठक हुई जिसमें उन्होंने इस प्लान में अपनी रुचि जाहिर की. कैबिनेट से मंजूरी के बाद योजना पर काम शुरू होगा.
यह है शर्त
डेवलपर्स को जमीन 45 साल के लिए मिलेगी. इसका वे व्यवसायिक इस्तेमाल इन वर्षों में कर सकेंगे. हालांकि मालिकाना हक रेलवे के पास सुरक्षित रहेगा.
ये भी पढ़ें : अभी-अभी : सोनिया गांधी ने खाया जहर, हॉस्पिटल में हुई मौत… मचा हडकंप
सूचि में ये स्टेशन हैं शामिल
टू टियर शहरों के स्टेशन सूचि में शामिल किए गए हैं. इनमें रांची, पुणे, जम्मू तवी, उदयपुर, थाणे, विशाखापत्तनम, कामाख्या, सिंकदराबाद, विजयवाड़ा, कोझीकोड, यशवंतपुर, बैंगलुरु कैट, भोपाल, बांद्रा टर्मिनस, बोरिवनली व इंदौर शामिल हैं.