केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर किसने फेंकीं चूड़ियां….जानें
ये भी पढ़ें: MP में राहुल को लोगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और हुए गिरफ्तार
अमरेली के एसपी जगदीश पटेल के मुताबिक, यह घटना तब घटी जब स्मृति मोदी सरकार की तीन साल की उपलब्धियां जनता को बताने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने बताया कि मंत्री के संबोधन के दौरान ही दूर बैठा केतन उठा और चूड़ियां मंच की ओर फेंक दी।
इस दौरान वह ‘वंदे मातरम’ बोल रहा था। काफी दूरी होने के चलते चूड़ियां मंच तक नहीं पहुंची। पुलिस ने उसे तुरंत पकड़ लिया और बाहर ले गई।
इस बीच, कांग्रेस के स्थानीय नेता ने दावा किया है कि कसवाला गुजरात में किसानों का कर्ज माफ करने की मांग कर रहा था। हालांकि पुलिस ने इससे इनकार किया है। एसपी के मुताबिक, ‘कसवाला कांग्रेस या किसी दूसरी पार्टी से नहीं जुड़ा है। चूड़ियां फेंकते समय वह सिर्फ वंदे मातरम बोल रहा था।’
उधर, स्थानीय कांग्रेस विधायक परेश धनानी ने दावा किया कि कसवाला एक किसान है और गुजरात में किसानों का सारा कर्ज माफ करने की मांग करते हुए उसने स्मृति पर चूड़ियां फेंकी। उन्होंने कहा, मेरी जानकारी के मुताबिक, कसवाला एक किसान है।
वह चाहता है कि राज्य सरकार कर्ज माफी का एलान करे। वह इस बात से नाराज है कि भाजपा शासित यूपी और महाराष्ट्र में सरकारों ने किसानों की कर्ज माफी का एलान कर दिया है, लेकिन गुजरात में अभी तक ऐसा नहीं हुआ है।