एक कैच ने बदल दिया मैच का नतीजा, इन वजहों….से हारा श्रीलंका
मंगलवार को दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों की नजरें पाकिस्तान श्रीलंका के बीच खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी लीग मैच पर टिकी थीं। जो टीम मैच जीतती उसका सेमीफाइनल के लिए टिकट पक्का था। ऐसी स्थिति में मैच भी उतना ही रोमांचक रहा। आखिरी ओवरों तक ये नहीं मालूम चल रहा था कि कौन सी टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.2 ओवर में 236 रन बनाए। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने शानदार शुरुआत की। 74 रन पर पहला विकेट गंवाने वाली पाकिस्तान 162 रन पर 7 विकेट पर आ गई। ऐसे में कप्तान सरफराज अहमद ने मोहम्मद आमिर के साथ कप्तानी पारी खेलते हुए पाकिस्तान को 3 विकेट से जीत दिला दी। इन पांच वजहों से श्रीलंका के हाथ में आई जीत अंतिम समय में छिटक गई।
ये भी पढ़ें: MP में राहुल को लोगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और हुए गिरफ्तार
भारी पड़ा सरफराज का कैच
श्रीलंका ने मैच के दौरान पाकिस्तान के 3 बल्लेबाजों के कैच छोड़े। लेकिन 39वें ओवर में मलिंगा की गेंद पर थिसारा परेरा ने मिड ऑन पर सरफराज अहमद का आसान सा कैच टपका दिया। उस वक्त सरफराज केवल 38 रन पर थे। इसके बाद आठवें विकेट के लिए सरफराज और आमिर के बीच 75 रन की साझेदारी कर मैच को अपने नाम कर लिया। संभवतः अपना आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट खेल रहे मलिंगा की गेंदों पर श्रीलंकाई फील्डरों ने तीन कैच छोड़े। ऐसे लो स्कोरिंग मैच में ये तीनों कैच भारी पड़ गए। 41वें ओवर में एस प्रसन्ना ने सरफराज अहमद का कैच छोड़ा तब पाकिस्तान का स्कोर 198 रन था।
ये भी पढ़ें: केंद्रीय कृषि मंत्री की कार पर युवा कांग्रेस ने अंडे फेंके
सरफराज-आमिर की शानदार साझेदारी
पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद और मोहम्मद आमिर ने आठवें विकेट के लिए शानदार 75 रन की साझेदारी करते हुए पाकिस्तान की सेमीफाइनल में जगह पक्की कर दी। दोनों बल्लेबाजों ने प्रायोरिटी के आधार पर गेंदें खेलीं और रन बनाए। सबसे ज्यादा तारीफ काम मोहम्मद आमिर ने किया। आमिर ने 43 गेंद खेलकर नाबाद 28 रन बनाए। वहीं सरफराज ने 79 गेंद पर नाबाद 61 रन की पारी खेली।
श्रीलंका के लिए अतिरिक्त रन घातक साबित हुए
लो स्कोरिंग मैच में श्रीलंका के गेंदबाजों ने खराब लाइन लेन्थ पर गेंदबाजी की। भले ही एक समय उन्होंने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को बैकफुट पर ढकेल दिया था लेकिन एक्स्ट्रा के रूप में 23 रन देना उनके लिए भारी पड़ गया। एक्सट्रा से ज्यादा स्कोर अजहर अली(34), फकर जमान(50) और मोहम्मद आमिर(28) और सरफराज अहमद(61) ने बनाए।