राज्य
युवक की स्कूटी छीन ले गए बदमाश

दुर्गा बिल्डर से बकाया राशि की वसूली कर घर लौट रहे दिलीप पटेल की स्कूटी तीन बदमाश छीन ले गए। दिल्ली के करोल बाग निवासी पीड़ित की शिकायत पर सराय ख्वाजा पुलिस ने केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

आरोप है कि वह लघुशंका कर रहे थे इस दौरान एक स्कूटी पर सवार तीन युवक आए और शमसू व बबलू से उनकी स्कूटी छीन कर ले गए। मामले की जांच कर रहे सराय ख्वाजा थाने के एएसआई कप्तान सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर स्कूटी और बदमाशों की तलाश की जा रही है।