गोंडाः मेंथा ऑयल की टंकी फटने से दर्जन झुलसे, 4 की हालत गंभीर
गोंडाः गोंडा में एक मेंथा ऑयल की टंकी फटने से लगभग एक दर्जन लोग झुलस गए। झुलसे हुए लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसमें से 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। दरअसल गांव के बाहर मेंथा का तेल निकालते समय टैंक में बड़ा धमाका हुआ और इसकी चपेट में रामनरेश 45 वर्ष, सुनील मौर्य 10 वर्ष, सुधा मौर्य 13 वर्ष, मंजू देवी 40 वर्ष, रीना 12 वर्ष, राजवंती 10 वर्ष, रामावती 40 वर्ष, रामचरण 35 वर्ष और अनिल कुमार मौर्य झुलस गए। आनन फानन में सबको स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। प्रत्यक्षदर्शी रामशरन वर्मा के अनुसार मेंथा की टंकी में विस्फोट इतना भयानक था कि टंकी का ऊपरी हिस्सा करीब 50 फुट ऊपर उछलकर 100 मीटर की दूरी पर जाकर गिरा। जहां पर करीब एक दर्जन लोग बैठे हुए थे और ये सभी झुलस गए। वहीं डॉक्टरों के मुताबिक, घायलों में चार लोग गंभीर हैं। जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।