शेयर बाजारों में कारोबार में मिला-जुला रुख, फार्मा स्टॉक्स में तेजी
मुंबई: घरेलू शेयर बाजारों के कारोबार में बुधवार को मिला-जुला रुख देखा जा रहा है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.09 बजे 6.62 अंकों की मजबूती के साथ 31,110.11 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 8.80 अंकों की कमजोरी के साथ 9,598.10 पर कारोबार करते देखे गए. वहीं फॉर्मा स्टॉक्स में तेजी देखी जा रही है.
ये भी पढ़ें: बैंकरों का आरोप, जानबूझकर किसान नहीं चुकाते बैंकों कर्ज
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 44.2 अंकों की मजबूती के साथ 31147.69 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 14.65 अंकों की बढ़त के साथ 9,621.55 पर खुला.
ये भी पढ़ें: 9 दिन तक फ्लिपकार्ट और शॉपक्लूज पर भारी छूट का ऑफर
पिछले सेशन में सेंसेक्स उतार-चढ़ाव वाले कारोबार में मामूली लाभ के साथ बंद हुआ था. निवेशकों के कारोबार समाप्त होने से पहले की गयी मुनाफावसूली के कारण शुरुआती बढ़त कायम नहीं रह पाई थी और यह मामूली 7.79 अंक बढ़कर 31,103.49 अंक पर बंद हुआ था जबकि वैश्विक स्तर पर रूख सकारात्मक रहा था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी हालांकि 9.50 अंक या 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 9,606.90 अंक पर बंद हुआ था.