व्यापार
अनिल अंबानी नहीं लेंगे RCom से सैलरी, कंपनी की खराब हालत के चलते लिया फैसला
रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी ने अपनी सहयोगी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस से कोई वेतन या कमीशन नहीं लेने का निर्णय लिया है। कंपनी की तरफ से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है, “यह निर्णय रणनीतिक परिवर्तन और कंपनी के प्रमोटरों की प्रतिबद्धता का हिस्सा है।
ये भी पढ़ें: बैंकरों का आरोप, जानबूझकर किसान नहीं चुकाते बैंकों कर्ज
रिलायंस कम्युनिकेशंस के मैनेजमेंट में शामिल सभी बोर्ड मेंबरर्स ने भी किसी तरह की सैलरी लेने के अपने निर्णय को 21 दिन तक स्थगित करने का निर्णय लिया है। इसका उपाय दिसंबर 2017 तक किया जाएगा। गौरतलब है कि कंपनी की हालत पिछले कई दिनों से खराब चल रही है। कंपनी पर 45 हजार करोड़ रुपए का भारी भरकम कर्ज है। पिछले वित्त वर्ष के लिए जारी हुए परिणाम में आरकॉम की कमाई में काफी गिरावट देखने को मिली थी।