Oppo R11 Plus लॉन्च, 6 इंच के डिस्प्ले और 4000 एमएएच की बैटरी से है लैस
ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता ने राहुल को कहा ‘पप्पू’, पार्टी ने किया सस्पेंड
कागज़ी तौर पर देखा जाए तो ओप्पो आर11 प्लस स्पेसिफिकेशन के लिहाज से ओप्पो आर11 से बहुत अलग है। बता दें कि Oppo R11 Plus में 6 इंच का फुल-एचडी (1080×1920 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है। हैंडसेट की बैटरी 4000 एमएएच है और यह VOOC फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है। फास्ट चार्जिंग के बारे में कंपनी ने विस्तृत ब्योरा नहीं दिया है। Oppo R11 Plus और Oppo R11 शुरुआती हैंडसेट में से हैं जो क्वालकॉम के नए स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट के साथ आते हैं। यह डुअल सिम स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर आधारित कलरओएस 3.1 पर चलता है। रैम 6 जीबी का है और इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है। हैंडसेट में माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट भी मौज़ूद है। याद रहे कि ओप्पो आर11 को 4 जीबी रैम के साथ लॉन्च किया गया है।
ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति के नाम के खुलासे में सरकार की देरी से विपक्ष नाराज
छोटे वेरिएंट की तरह ओप्पो आर11 प्लस को सेल्फी स्मार्टफोन माना जा सकता है। इसमें एफ/2.0 अपर्चर पर आधारित पर 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
ओप्पो के नए आर11 प्लस हैंडसेट के पिछले हिस्से पर दो रियर कैमरे दिए गए हैं। एक सेंसर एफ/1.7 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का है और दूसरा सेंसर 20 मेगापिक्सल का है। यह सेंसर 2X ऑप्टिकल ज़ूम से लैस है। फुल मेटल बॉडी वाले Oppo R11 Plus 7.8 मिलीमीटर मोटा है और इसका वज़न 188 ग्राम है। Oppo R11 Plus को लॉन्च करने के बारे में जानकारी सबसे पहले जीएसएमअरिना द्वारा दी गई।