जर्मनी के पूर्व चांसलर हेल्मुट कोल का निधन
बर्लिन: जर्मनी के पूर्व चांसलर और जर्मनी के एकीकरण के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हेल्मुट कोल का 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया. कोल 1982 से 1998 तक 16 वर्ष तक जर्मन चांसलर रहे.
ये भी पढ़ें: रमज़ान स्पेशल : Vodafone का ऑफर, अनलिमिटेड कॉल के साथ 25 जीबी डेटा
मिली जानकारी के अनुसार कोल का आज लुडविगहाफ़ेन स्थित उनके घर पर निधन हो गया.इस मौके पर कोल की क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन पार्टी ने ट्वीट कर लिखा कि हम दुखी हैं. ईश्वर हेल्मुट कोल की आत्मा को शांति प्रदान करे. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी जर्मनी के पूर्व चांसलर हेलमट कोल के निधन पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि वह अमेरिका के एक मित्र एवं साझेदार थे जिनकी विरासत जिंदा रहेगी.
ट्रंप ने एक बयान में कहा कि आधुनिक जर्मनी के इतिहास में सबसे लंबे समय तक चांसलर रहे कोल अमेरिका के मित्र और साझेदार थे. बता दें ट्रम्प ने कोल की तारीफ कर कहा कि वह न सिर्फ जर्मन पुन: एकीकरण के जनक थे, बल्कि यूरोप और ट्रांसअटलांटिक संबंध के पैरोकार भी थे. दुनिया को उनके दृष्टिकोण और प्रयासों से लाभ हुआ. ट्रंप ने जर्मन जनता और कोल के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की.