उत्तर प्रदेश

प्रेमिका से शादी रचाने को खुद का फर्जी अपहरण कराने वाला युवक पिता भाई संग गिरफ्तार

वाराणसी। अपने प्रेमिका को पाने के लिए उसके परिजनों को खुद के फर्जी अपहरण में फंसाने वाले मोनू सोनकर और उसके पिता सहित चार परिजनों को कैंट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। पुछताछ में मोनू ने जब पूरी सच्चाई बताई तो पुलिसकर्मी भी उसके चालाकी को सुन अवाक रह गये। शनिवार को एसएसपी ने पहलू का पुरा निवासी मोनू सोनकर,पिता खटाई सोनकर,भाई  सोनू सोनकर ,छोटू सोनकर को मीडिया के सामने पेशकर एसएसपी नितिन तिवारी ने बताया कि मोनू अपने पड़ोसी की बेटी से विवाह करने के लिए उसके परिजनों पर फर्जी तरीके से चार बार मुकदमा दायर करा चुका है। पूरा परिवार इसमें मोनू का सहयोग करता था।  पिता खटाई लाल खुद उनके सामने पेश होकर गुहार लगाता था। सभी मिलकर फर्जी मोबाइल नंबरों से अपहरण का मैसेज भेजते थे। बताया कि चार दिन पहले लोहे के जंजीर में जकड़े मोनू सोनकर के मिलने के बाद कैंट इंस्पेक्टर फरीद अहमद ने कड़ाई से पूछताछ की तो सच्चाई सामने आयी। मोनू ने मीडिया को बताया कि वह अपने पड़ोस में रहने वाली एक लड़की से प्रेम करता है और उससे शादी करना चाहता हैं। लेकिन लड़की के परिवार वाले इसका विरोध कर रहे थे। इसको देखते हुए उसने अपने पिता, भाई और चाचा के साथ मिलकर साजिश रची ताकि पड़ोसियों को फंसा कर शादी कर सके। बताया कि इसके बाद उसने खुद के अपहरण का नाटक किया और उसके पिता ने इस मामले में पड़ोसियों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी। मोनू ने बताया कि खुद के अपहरण की साजिश को अंजाम देने के लिए उसने मिर्जापुर के चुनार से एक व्यक्ति से मोबाइल खरीदा और जगह बदल-बदलकर अपने घर कॉल करता रहा। घरवाले भी सबकुछ जानते हुए कॉल रिसीव करते थे कि पुलिस जांच में अपहरण का यह मामला असली लगे। चारों को पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम वरूणापुल से गिरफ्तार किया।

Related Articles

Back to top button