योग दिवस : स्वास्थ्य महकमा एलर्ट, रमाबाई मैदान में बनेगा अस्थाई अस्पताल
रमाबाई अम्बेडकर मैदान के प्रत्येक गेट पर रहेगी दो एम्बुलेंस व स्ट्रेचर
लखनऊ। राजधानी लखनऊ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन और अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर स्वास्थ्य महकमा एलर्ट है। लखनऊ के सभी सरकारी अस्पतालों को एलर्ट जारी किया गया है। लखनऊ के मुख्य चिकित्साधिकारी डा. जी.एस.बाजपेई ने इस बावत शहर के अस्पतालों को किसी भी स्थिति में निपटने के लिए पत्र लिखा है। लखनऊ के मुख्य चिकित्साधिकारी ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि योग दिवस कार्यक्रम के अवसर पर रमाबाई अम्बेडर मैदान में 18 जून से 21 जून तक 08 शैय्यायुक्त अस्थाई चिकित्सा शिविर लगाया जायेगा। शिविर में चिकित्सक दल और पैरामेडिकल स्टाफ आवश्यक औषधियों एवं उपकरणों समेत उपस्थित रहेंगे। इसके अतिरिक्त एक सुसज्जित रोगी वाहन भी चिकित्सा शिविर के पास रहेगा। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. जी.एस.बाजपेई ने बताया कि इसके अलावा 21 जून को रमाबाई अम्बेडकर मैदान के प्रत्येक गेट पर दो-दो बीएलएस एम्बुलेंस और दो-दो स्टेªचर उपलब्ध रहेंगे। इसी तरह लखनऊ के अन्य 11 पार्कों में जहां पर योग होना है वहां पर भी एक-एक एम्बुलेंस उपलब्ध रहेगी। वहीं प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर दो एएलएस रोगी वाहन उपलब्ध रहेगा। इसमें केजीएमयू का एक रोगी वाहन एअरपोर्ट पर रहेगा तथा दूसरा डा. राम मनोहर लोहिया संयुक्त चिकित्सालय का रोगी वाहन सीडीआरआई में रहेगा। इसके अलावा रमाबाई अम्बेडकर मैदान की पार्किंग स्थल के पास भी एएलएस रोगी वाहन उपलब्ध रहेगा।