राष्ट्रीयलखनऊ

वेतन के साथ सेवानिवृत्ति आयु भी बढ़ी

kgmu ke teching block ka awlokan karte cm akhilesh yadav (2)लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के डाक्टरों की लम्बे समय से चली आ रही एसजीपीजीआई व एम्स के समान वेतन की मांग आज पूरी हो गयी। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरूवार को कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में घोषणा की कि केजीएमयू के डाक्टरों को भी अब एम्स व एसजीपीजीआई के डाक्टरों के समान सभी वेतन भत्ते व सुविधाएं मिलेंगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की प्रदेश के सभी मेडिकल कालेजों के डाक्टरों की सेवानिवृत्ति आयु 65 वर्ष है। मुख्यमंत्री की इस घोषणा ने केजीएमयू के डाक्टरों का उत्साह बढ़ाने का काम किया है। एसजीपीजीआई व एम्स के समान वेतन की मांग को लेकर केजीएमयू के डाक्टर टीचर्स एसोसिएशन के नेतृत्व में लम्बे समय से मांग कर रहे थे। वेतन भत्ते व सुविधायें कम होने की वजह से केजीएमयू के डाक्टर लगातार अन्य चिकित्सा संस्थानों में पलायन कर रहे थे। मुख्यमंत्री के इस कदम से केजीएमयू के डाक्टरों का पलायन रूकेगा और मरीजों को इलाज में राहत मिल सकेगी।केजीएमयू के टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष व पल्मोनरी मेडिसिन विभाग के प्रो. डा. आर.ए.एस.कुशवाहा ने इसके लिए केजीएमयू के डाक्टरों की ओर से प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को बधाई दी है।

Related Articles

Back to top button