ज्ञान भंडार

ये लेटेस्ट 5 स्मार्टफोन्स नोकिया 3 को दे रहे कड़ी टक्कर, जानें स्पेसिफिकेशन और कीमत

नई दिल्ली। फिनलैंड की कंपनी नोकिया ने भारत में अपने तीन नए एंड्रायड हैंडसेट लॉन्च किए हैं। इनके नाम नोकिया 3, नोकिया 5 और नोकिया 6 है। इसकी शुरुआती कीमत 9,499 रुपये है। भारत में नोकिया 3 की कीमत 9,499 रुपये रखी गई है और यह 16 जून से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। नोकिया का यह पहला एंड्रायड स्मार्टफोन है जो सबसे पहले बाजार में उपलब्ध कराया जाएगा।

ये लेटेस्ट 5 स्मार्टफोन्स नोकिया 3 को दे रहे कड़ी टक्कर, जानें स्पेसिफिकेशन और कीमत

नोकिया 3 में 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक 6737 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोसएडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर देने के लिए फोन में 2650 एमएएच की बैटरी दी गई है। भारतीय बाजार में इसी बजट में कुछ स्मार्टफोन उपलब्ध हैं जो नोकिया 3 के प्रतिद्वंदी साबित हो सकते हैं।

कीमत: 8,999 रुपये
यू यूरेका ब्लैक के स्पेसिफिकेशन:

अब इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो, इस नए स्मार्टफोन में 5 इंच का फुल HD IPS डिस्प्ले दिया गया है। स्मार्टफोन के डिस्प्ले को सुरक्षित रखने के लिए 2.5D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 1.4 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर मौजूद है। यू यूरेका ब्लैक स्मार्टफोन में 4 GB रैम और 32 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 64 GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए यू यूरेका ब्लैक स्मार्टफोन ड्यूल LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा से लैस है। जबकि फोन में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है। इसके अलावा फोन को पॉवर देने के लिए 3000 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि नॉन-रिमूवेबल है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE के अलावा, ब्लूटूथ, वाई-फाई, माइक्रो-USB और GPS जैसे फीचर शामिल हैं।

कीमत: 9,999 रुपये
लेनोवो K6 पॉवर के स्पेसिफिकेशन:

इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी बैटरी है। इस फोन में 4000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है। कंपनी 48 घंटे का टॉकटाइम और 649 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देने का दावा कर रही है। इसमें 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 435 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 505 जीपीयू दिया गया है। इसमें 32जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे 128जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी VoLTE, वाइ-फाइ, ब्लूटूथ 4.2 और जीपीएस जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगप्रिंट सेंसर दी गई है। ये फोन डार्क ग्रे, गोल्ड और सिल्वर कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है, जो एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है।

कीमत: 6,999 रुपये
शाओमी रेडमी 4 के स्पेसिफिकेशन:

इसमें 2.5 डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर से लैस है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है जिसपर MIUI 8 की स्कीन दी गई है। इसकी इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें हाइब्रिड सिम दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है, जो f/2.2 अपर्चर, 5-लेंस सिस्टम, पीडीएएफ और ड्यूल एलईडी फ्लैश से लैस है। साथ ही इसमें f/2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, ब्लूटूथ 4.1 और वाई-फाई 802.11 a/b/g/n जैसे विकल्प दिए गए हैं। फोन को पावर देने के लिए फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ 4100 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो फोन को और भी खास बनाती है।

कीमत: 8,199 रुपये
कूलपैड नोट 5 लाइट के स्पेसिफिकेशन:

नया कूलपैड नोट 5 आता है 5.5 इंच के फुल HD डिस्प्ले के साथ और इसका PPi 401 हाई क्वालिटी वाला है। यह डिस्प्ले 2.5 डी कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा LED फ्लैश के साथ कैमरा दिया गया है। जबकि सेल्फी लवर्स के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा भी LED फ्लैश के साथ है। फोन में 4010mAh की पॉवरफुल बैट्री दी गयी है जो आराम से से डेढ़ दिन चल जाती है। कनेक्टिविटी के लिए यह डुअल 4G VoLTE को सपोर्ट करता है साथ ही इसमें वाइ-फाइ 802.11, ब्लूटूथ और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कीमत: 8,999 रुपये
मोटो G4 प्ले के स्पेसिफिकेशन:

इस फोन में 5 इंच एचडी डिस्प्ले है। फोन में क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर है यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। जबकि फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है। यह फोन 4जी वीओएलटीई सपोर्ट करता है। साथ ही 2800 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

 

Related Articles

Back to top button