लंदन: तेज रफ्तार कार ने राहगीरों को कुचला, एक की मौत
लंदनः उत्तरी लंदन में एक तेज रफ्तार वाहन ने राहगीरों को कुचलने की कोशिश की, जिसमें एक की मौत हो गई जबकि कम से कम 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। फिलहाल मरने वालों की संख्या की पुष्टि नहीं हुई है। ब्रिटेन की पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। मिली जानकारी के अनुसार यह घटना देर रात 12 बजकर 20 मिनट पर यानि भारतीय समयानुसार सुबह 4 बजकर 50 मिनट पर फिन्सबेरी पार्क की मस्जिद के पास एक वैन पदयात्रियों पर चढ़ा दी गई। यह घटना लंदन के फिन्सबरी पार्क इलाके में सेवन सिस्टर्स रोड पर हुई। लंदन की मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने इस मामले में अब तक एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने कहा कि अधिकारी घटनास्थल पर हैं और आपातकालीन सेवाओं को बुला लिया गया है। लंदन एंबुलेंस सर्विस के प्रवक्ता ने कहा कि सेवन सिस्टर्स रोड पर एंबुलेंस की कई गाड़ियां भेजी गई हैं। वहीं मौके पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि यह कार फिन्सबरी पार्क इलाके में स्थित एक मस्जिद से आई थी और राहगीरों को उसने रौंदना शुरू कर दिया।