अब ओला टेक्सी पर 20 प्रतिशत की छूट के साथ घूम सकेंगे सीनियर सिटीजन
अब सीनियर सिटीजन को अपनी यात्रा पर 20 प्रतिशत की छूट मिलने जा रही है. दरअसल ऐप आधारित कैब ओला ने नागपुर सहित भारत के तीन अन्य शहरों में अपनी अनूठी पहल वरिष्ठ नागरिक गतिशील कार्यक्रम के विस्तार की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें: GST: दवाएं भी हो जाएंगी महंगी, 5 से 18 फीसदी तक लगेगा टैक्स
ओला की पहल का उद्देश्य बुजुर्गों के लिए गतिशील को और अधिक किफायती बनाने का लक्ष्य है. इस कार्यक्रम के लिए पंजीकरण करने वाले वरिष्ठ नागरिक (60 वर्ष और उससे ऊपर) को प्रत्येक महीने अपनी पहली दस सवारी पर 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. डिस्काउंट स्कीम वर्तमान में अहमदाबाद, नागपुर, इंदौर, भोपाल, मुंबई और पुणे में उपलब्ध है.
ओला के एसोसिएट डायरेक्टर किरण ब्रह्मा ने कहा कि ओला में हम सभी के लिए गतिशीलता सुविधाजनक और परेशानी मुक्त करना चाहते है.
जिन लोगो को भी ये डिस्काउंट ऑफर चाहिए उन वरिष्ठ लोगों को ऑनलाइन पंजीयन कराना होगा. हालाँकि उन्हें पहचान और उम्र के प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने की आवश्यकता होती है.
ओला का ये कदम सराहनीय होने के साथ साथ अच्छी बात ये है कि वह देश के वरिष्ठ नागरिकों के बारे में चिंतित है.