सहकारिता मंत्री के निरीक्षण में गैरहाजिर मिले चार प्रबन्धक, वेतन काटने के निर्देश
लखनऊ। प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने सोमवार सुबह 10ः30 बजे उ.प्र. कोआपरेटिव बैंक के गोमती नगर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विकास श्रीवास्तव एवं श्री पियूष सिंह, प्रबन्धक, प्रियतोष, एवं रजनीश द्विवेदी, सहायक प्रबन्धक अनुपस्थित पाये गये। इसे गम्भीरता से लेते हुए सहकारिता मंत्री ने निर्देश दिये कि इन चारों अधिकारियों के एक दिन के वेतन की कटौती की जाय। इसके साथ ही उन्होंने शैलेश कुमार सिंह, उप महाप्रबन्धक-क्षेत्रीय प्रबन्धक को मुख्य प्रबन्धक, बिरहाना रोड शाखा, कानपुर, विकास श्रीवास्तव, प्रबन्धक को गाजियाबाद शाखा, पियूष सिंह, प्रबन्धक को क्राइस्ट चर्च कालेज शाखा, कानपुर, अनुज कुमार, सहायक/कैशियर को सीतापुर शाखा, प्रियतोष, सहायक प्रबन्धक को आलमबाग शाखा, लखनऊ एवं रजनीश द्विवेदी, सहायक प्रबन्धक को अलीगंज शाखा, लखनऊ में स्थानान्तरित करने के निर्देश दिये।
सहकारिता मंत्री ने सभी क्षेत्रीय प्रबन्धकों को निर्देशित किया कि वह क्षेत्रीय कार्यालयों का नियमित निरीक्षण करे। उन्होंने प्रबन्ध निदेशक को निर्देश दिया कि वह स्वयं सभी कार्यालयों का निरीक्षण करें तथा कर्मचारियों की समय से कार्यालयों में उपस्थिति सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विभागीय कार्य प्रणाली में गति लाई जाय तथा जिस स्तर पर भी अनियमितता प्रकाश में आयेगी सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।