मोरपंख मिटाता है नजरदोष
मोर को हमारे धर्मशास्त्रों में बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. भगवान श्रीकृष्ण ने मोरपंख को अपने सर पर स्थान दिया हुआ है. पर क्या आपको पता है की मोरपंख के इस्तेमाल से जीवन की बहुत सारी परेशानियों का समाधान किया जा सकता है.1-अगर अपने घर को किसी भी अचानक आने वाली मुसीबत से बचाना चाहते है तो अपने घर के दक्षिण पूर्व कोण मोर पंख लगाए.
2-मोर पंख के इस्तेमाल से काल सर्प दोष को भी दूर किया जा सकता है.इसके लिए अपने तकिए में सात मोर पंख रखें और सोने के लिए हमेशा इसी मोर पंख वाले तकिये का इस्तेमाल करे.
ये भी पढ़ें: नहीं होगा 2018 में आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप जानिए क्यों ?
3-अगर आपका बच्चा आपकी बात नहीं मानता है या उसका मन पढ़ाई में नहीं लगता है तो उसके कमरे के छत्त के पंखे में मोर पंख लगा दें. जैसे जैसे मोरपंख की हवा आपके बच्चे को लगेगी तो उसका जिद्दीपन खत्म हो जायेगा.
4-कुंडली में अगर राहुदोष है तो अपने घर के पूर्वी और उत्तर पश्चिम दिशा में मोर पंख लगाए.ऐसा करने से राहु दोष परेशान नहीं करता.
5-अगर आपके बच्चे को नज़र लग गयी है तो बच्चे के तकिये के नीचे रात में एक मोर का पंख को चांदी के ताबीज में डाल कर रख दे.ऐसा करने से बच्चे पर लगी बुरी नज़र उतर जाएगी .