क्या आप जानते इस दुनिया में 7 अजूबों के अलावा दुनिया में ऐसे बहुत से प्लेस है जिसे देखकर आप दंग और हैरान रह जाएंगे. तो आज हम आपको कुछ ऐसे ही प्लेस के बारे में बतायेगे जिसकी खूबसूरती का कोई जवाब ही नहीं है. जो जगह अपने आप में अनोखी हैं क्योंकि यहाँ की खूबसूरत का कोई जवाब ही नहीं है. ये ऐसे नायाब जगह है जिसके बारे में जान कर आपको वहां जाने का मन करेगा.
ये भी पढ़ें: सी-फूड के दीवानों के लिए जन्नत है कोच्चि शहर
ये जगह अनोखे पर्यटक शहर में से एक है. जो पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हैं. हर साल यहाँ पर लाखों टूरिस्ट्स आते है ये जगह घूमने और छुट्टियां बिताने के लिहाज से बहुत ही अच्छे जगह हैं. तो आइये हम आपको बताते है कौन से है वे जगह.
माच्चू-पिच्चू, पेरू
ये शहर ऊंचे पहाड़ो और कोहरे से ढका हुआ है. जो बेहत ही खूबसूरत लगता है देखने में आपको ये जन्नत जैसा फिल करेंगे. शहर बहुत प्राचीन है जिसकी खोज 1911 में हुई थी और हिरम बिंघम ने इस की खोज की थी.
लैलिबेला, इथोपिया
ये प्लेस इथोपिया के नार्थ में स्थित है जो दुनिया में प्रचलित तीर्थस्थलों में बहुत चर्चित में से एक है. लैलिबेला को 11 चट्टानों को काटकर लाल पत्थरों से बनाया गया है ये एक चर्च है इस वजह से लाखों लोग इस ओर खींचे चले आते है.
ईस्टर आइलैंड, चिली
ये ईस्टर आइलैंड नेचुरल ब्यूटी से भरा पड़ा है. यहाँ जाने के लिए आपको टोंगारिका की पहाड़ियों से होकर जाना पड़ता है. यहाँ पर बहुत से बड़े-बड़े चट्टान हैं, जिनको काट कर कलाकृतियां बनाई गई है, जिसे देखने लाखों लोग जाते है.
ये भी पढ़ें: बिना AC के उठाएं इस ऐतिहासिक जगह पर ठंडी हवा का लुत्फ़
द ऑस्ट्रलिया आउटबैक
आउटबैक में रेगिस्तान की चादर फैली है यहां आपको आदिवासी क्षेत्रों के बारे में खास जानकारी मिलेगी साथ ही यहां की संस्कृति की झलक और उससे जुड़े खास इतिहास काफी रोमांचक लगेंगे. ये प्लेस बहुत ही खास है घूमने के लिहाज से.
अगर आप और भी एडवेंचर ट्रिप पर जाना चाहते है तो यहां भी जाएं
1. इगुआजु फॉल्स, ब्राजील
2. रेडवुड नेशनल और स्टेट पार्क, कैलिफोर्निया
3. माउंट किलिमंजारो, तंजानिया
4. अंटार्कटिका
5. बुर्ज खलीफा, दुबई