राष्ट्रीय

चीन ने किया 20 अरब डॉलर निवेश का वादा

china niveshनई दिल्ली। भारत ने द्विपक्षीय व्यापार संतुलन में सुधार लाने और करीब 20 अरब डॉलर का निवेश प्राप्त करने के लिये गुरुवार को चीन के साथ पांच साल के व्यापार एवं आर्थिक सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किये। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के दौर पर आए चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की मौजूदगी में वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमण एवं चीन के वाणिज्य मंत्री गावो हयूचेंग ने पांच साल की व्यापार एवं आर्थिक विकास योजना पर हस्ताक्षर किये। समझौते के तहत समानता और आपसी हित के सिद्धांत के आधार पर चीन और भारत के बीच आर्थिक एवं व्यापार संबंधों के संतुलित एवं सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए मध्यम अवधि का खाका पेश किया गया है। अन्य चीजों के अलावा समझौते में द्विपक्षीय व्यापार असंतुलन कम करने और निवेश सहयोग बढ़ाने की बात कही गई ताकि पांच साल में चीन से 20 अरब डॉलर का निवेश प्राप्त किया जा सके। समझौते के दायरे में एक पारदर्शी, स्थिर और निवेशक अनुकूल कारोबारी माहौल और दोनों देशों के उद्योग मंडल और वित्तीय क्षेत्रों के बीच बेहतर सहयोग भी लाया गया है। भारत और चीन के बीच व्यापार अंतर 35 अरब डॉलर का है जो चीन के पक्ष में है। पिछले साल दोनों देशों के बीच कुल द्विपक्षीय व्यापार 66.4 अरब डॉलर रहा। एजेंसी

Related Articles

Back to top button