बीजेपी से परेशान है किसान, नौजवान और बेरोजगार -राजबब्बर
लखनऊ : कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी के जन्मदिन के अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने लखनऊ के प्रदेश कार्यलय में प्रेस कांफ्रेंस की और राहुल गाँधी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई भी दिया | साथ ही प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा | कहा बीजेपी से किसान, नौजवान और बेरोजगार परेशान हो चुके है | उन्होंने कहा वही राहुल गाँधी लगातार किसानो के लिए लड़ने वाले इकलौते नेता है | कांग्रेस के प्रदेश अध्य़क्ष राजबब्बर भी आज लखनऊ पहुंचे थे। जहां उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का जन्मदिन है बहुत सादगी के साथ मना रहे है। राहुल गाँधी सड़कों पर चलकर बूथों पर जाकर किसानों के साथ खड़े रहते हैं। राज बब्बर ने कहा कि पिछले चुनाव में जनता ने कांग्रेस को झुनझुना दिया। लेकिन कांग्रेस उसी झुनझुने के साथ जनता के बीच जा रही है।
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि हम जनता को अहसास करा रहे है कि कांग्रेस आज भी जनता के साथ है। इसी वजह से हम हक मांगो अभियान चला कर हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। राजबब्बर ने अलीगढ़, आगरा और नोयडा के किसानों और नौजवानों की रिपोर्ट पर दुख प्रगट करते हुए कहा कि मंडोला में किसान परिवारों की महिलाओं ने कहा है किसी सरकार ने कभी ऐसा घृणित काम नहीं किया है भूखे मर रहे किसानों को गोली ख़िलाई जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ साल से ऐसी आपदा आयी हुई है कि किसान आलू बोता है या कोई भी सब्जी बोता और उसे मार्किट ले जाता है तो उस किसान को सही रेट नहीं मिल पाता है। राज बब्बर ने कहा अलीगढ़, अगर नोयडा में जाकर पत्रकार बंधु किसानों की हालातों को देख सकते हैं तो जाकर देख ले। राजबब्बर ने कहा कि अगर मैं झूठ बोल रहा हूँ तो मुझे दोबारा यहां आने मत दीजियेगा। राजबब्बर ने ये भी कहा कि कल हमीरपुर जाऊंगा और परसों कौशाम्बी जाऊंगा दोनों जगह किसानों ने कर्जे की वजह से आत्महत्या की है, एक ही क्षेत्र में 4 किसानों की आत्महत्या शुभ संकेत नहीं है।