ज्ञान भंडार

लॉन्च हुआ वनप्लस 5, आधे घंटे में चार्ज होकर पूरा दिन चलेगा, जानें दमदार फीचर्स

वनप्लस का फ्लैगशिप फोन वनप्लस 5 लॉन्च हो गया है. यह भारत में बिक्री के लिए 22 जून से अवेलेबल होगा. भारत में इसकी कीमत क्या होगी, इसकी घोषणा नहीं हुई है, लेकिन इसका ग्लोबल प्राइस 479 डॉलर (30,964 रुपए) रखा गया है. यह कीमत 6GB रैम वेरिएंट की है. वनप्लस 5 की ग्लोबल शिपिंग 27 जून से शुरू होगी.

ये भी पढ़ें: सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 आ रहा है इन धमाकेदार स्पेसिफिकेशन के साथ

लॉन्च हुआ वनप्लस 5, आधे घंटे में चार्ज होकर पूरा दिन चलेगा, जानें दमदार फीचर्सडिजाइन और डिस्प्ले
यह वनप्लस ब्रांड का सबसे स्लिम स्मार्टफोन है. इसकी मोटाई महज 7.25mm है. फोन मिडनाइट ब्लैक और स्लेट ग्रे वेरिएंट में मिलेगा. कंपनी ने वनप्लस 3 और 3T की तरह इसके सॉफ्ट गोल्ड वेरिएंट की अनाउंसमेंट नहीं की है. इसका साइज 154.2X74.1mm और वजन 153g है.

स्मार्टफोन में एल्युमीनियम बॉडी दी गई है. फोन के कॉर्नर में डुअल रियर कैमरा है. फोन में 5.5 इंच (1080P) फुल एचडी डिस्प्ले (1920X1080 पिक्सल्स) दिया गया है. इसके फ्रंट में 2.5D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है.

वनप्लस 3 और 3T की तरह इसमें नोटिफिकेशन स्लाइडर भी है. यूजर्स इस स्लाइडर के जरिए फोन को साइलेंट और ‘डू नॉट डिस्टर्ब’ कर सकते हैं. इसमें माइक्रोएसडी स्लॉट नहीं है, लेकिन यह डुअल सिम स्मार्टफोन है.

प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज
वनप्लस 5 में 10nm FinFET डिजाइन वाला क्वैलकॉम स्नैपड्रैगन 835 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है. स्मार्टफोन 6GB रैम + 64GB स्टोरेज और 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में अवेलेबल होगा. इसमें LPDDR4X रैम है.

कैमरा
वनप्लस ने नए फोन के कैमरा में बड़े बदलाव किए हैं. स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है. इसमें 16MP+20MP डुअल रियर कैमरा है. 16MP मेन कैमरा का अपर्चर f/1.7 है, जो वनप्लस 3T के मुकाबले 34% ज्यादा लाइट कैप्चर करता है. यह कम रोशनी में बेहतर तस्वीर खींचने के लिए डिजाइन किया गया है.

20MP कैमरा में टेलीफोटो लेंस यूज किया गया है. इससे bokeh इफेक्ट वाली तस्वीरें खींची जा सकती हैं. यानी, इससे ऑब्जेट को फोकस करके बैकग्राउंड ब्लर किया जा सकता है. इसमें पोर्ट्रेट मोड में 2X जूम तक तस्वीरें खींची जा सकती हैं. रियर कैमरा से 8X तक तस्वीरें खींची जा सकती हैं.

वनप्लस 5 में 4K रेजॉल्यूशन वाले वीडियो भी बनाए जा सकते हैं. स्टेबल वीडियो के लिए इसमें EIS (इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टैबलाइजेशन) फीचर दिया गया है. इसका नॉइस-कैंसलिंग माइक्रोफोन अच्छी क्वालिटी का ऑडियो रिकॉर्ड करता है.

फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो सेल्फी फ्लैश के साथ है. फ्रंट कैमरा में भी HDR मोड है, जो कम रोशनी में बेहतर सेल्फी खींचता है.

ये भी पढ़ें: मानसून ने दी दस्तक, स्वस्थ रहने के लिए करें ये उपाय

बैटरी और कनेक्टिविटी
वनप्लस 5 में डैश चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3300mAh की बैटरी दी गई है. वनप्लस का दावा है कि आधा घंटे की चार्जिंग में फोन आसानी से एक दिन तक चलेगा.

यह 4G VoLTE रेडी स्मार्टफोन है, जो FDD LTE और TDD-LTE को सपोर्ट करता है. इसकी LTE कनेक्टिविटी CAT 12 को सपोर्ट करती है, जो 600 Mbps डाउनलोडिंग और 150 Mbps स्पीड तक सपोर्ट करने में सक्षम है. यह 2X2 MIMO, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, 2.4/5 GHZ और ब्लूटूथ 5.0 को भी सपोर्ट करता है.

ऑपरेटिंग सिस्टम
वनप्लस 5 एंड्रॉएड 7.1.1 नूगा पर आधारित ऑक्सीजन ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा. बता दें कि ऑक्सीजन ऑपरेटिंग सिस्टम में रीडिंग मोड, सिक्योर मोड, एक्सपेंडेड स्क्रीनशॉट्स, ट्रेंसलुकेंट ड्रॉअर जैसे फीचर्स हैं.

 

Related Articles

Back to top button