अन्तर्राष्ट्रीय

“चीन को उत्तर कोरिया पर और दबाव बनाने की जरूरत”

वॉशिंगटन: अमरीका ने कहा है कि चीन की यह जिम्मेदारी है कि वह तनाव बढ़ने से रोकने के लिए उत्तर कोरिया पर और अधिक दबाव बनाए। अमरीकी राजनयिकों और शीर्ष रक्षा अधिकारियों ने सुरक्षा वार्ता के लिए अपने चीनी समकक्षों से मुलाकात की तथा इस बात पर जोर दिया कि वह उन कंपनियों पर अंकुश लगाए जो संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंधों का उल्लंघन करते हुए उत्तर कोरिया के साथ कथित तौर पर सौदे कर रही हैं। ट्रंप ने कल की वार्ता से पहले ट्वीट किया था कि उत्तर कोरिया को नियंत्रित करने से जुड़े चीन के प्रयास कारगार साबित नहीं हो रहे हैं। अमरीकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने कहा कि ट्रंप का बयान उत्तर कोरिया पर अमरीकी जनता की राय को प्रकट करता है। हम देखते हैं कि एक सेहतमंद युवक वहां जाता है और मौत की कगार पर पहुंचकर स्वदेश लौटता है। दोनों देशों के बीच बातचीत में रक्षा मंत्री मैटिस और विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने चीन के विदेश नीति प्रमुख यांग जेची और पीएलए के ज्वाइंट स्टाफ विभाग के प्रमुख फांग फेंगुई की मेजबानी की।

Related Articles

Back to top button