टॉप न्यूज़फीचर्डव्यापार
दो दिन की गिरावट के बाद सोना हुआ 105 रुपये महंगा, 29 हजार के पार पहुंचा भाव
दो दिन में 170 रुपये की गिरावट के बाद ज्वैलर्स की तरफ से डिमांड बढ़ने के बाद सोना 105 रुपये महंगा हो गया है। बुधवार को सोने की कीमत एक बार फिर से 29 हजार के पार पहुंच गई और दिल्ली सरार्फा बाजार में यह 29105 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।
ये भी पढ़ें: जियो का एक और धमाल, ला रही है सिर्फ 1,500 रुपये में 4G फोन
सोमवार को सोने के दाम में 100 रुपये और मंगलवार को 70 रुपये तक गिर गए थे।
चांदी में नहीं हुआ उतार-चढ़ाव
दिल्ली सरार्फा बाजार में जहां सोने के रेट में इजाफा देखने को मिला, वहीं चांदी के रेट में किसी तरह का कोई अंतर देखने को नहीं मिला है। चांदी का रेट 38700 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रहा। दिल्ली में 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी प्योरिटी वाले सोने की कीमत 105 रुपये बढ़कर क्रमश: 29,105 रुपये और 28504 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर रहा।