राष्ट्रीय
40 फुट गहरे गढ्ढे में गिरी 18 महीने की बच्ची, निकालने में जुटी एनडीआरएफ की टीम
तेलंगाना के विकराबाद में एक दिल को झरझोर देने वाली खबर सामने आयी है। मामले में 18 महीने की बच्ची एक 40 फीट खुले बोरवेल में गिर गई। बच्ची को बचाने के लिए एनडीआरएफ टीम की ओर से बचाव कार्य चल रहा है। मौके पर एनडीआरएफ टीम मशीन से जमीन की खुदाई कर उसको निकालने के लए लगी हुई है। मामले में एसीपी स्रुता कीर्थी का कहना है कि बच्ची दुर्घटनावश सिंचाई के लिए किए गए बोरवेल में गिर गई। हालांकि उस समय उसके पिता साथ थे। अधिकारी के मुताबिक, बोरवेल की गहराई 40 फीट बताई गई है।