अन्तर्राष्ट्रीय

3.5 किमी दूरी से स्नाइपर ने लगाया निशाना, 10 सेकेंड में आतंकी ढेर

बीते महीने कनाडा स्पेशल फोर्स के एक स्नाइपर ने ईराक में आईएसआईएस के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन में एक आतंकी को 3,450 मीटर की दूरी से मार गिराया। अब तक के इतिहास में यह सबसे ज्यादा दूरी से लगाया गया निशाना है, जिसमें किसी की मौत की पुष्टि हुई है। दरअसल आईएसआईएस के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन में स्नाइपर ने एक बिल्डिंग से निशाना लगाया था, जिसके 10 सेकेंड बाद आतंकी मारा गया।

ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन पर भड़के व्यापारी और दी चेतावनी 

3.5 किमी दूरी से स्नाइपर ने लगाया निशाना, 10 सेकेंड में आतंकी ढेररिपोर्ट के अनुसार, निशाना टीएसी-50 रायफल से लगाया गया था। आतंकी को मार गिराने वाला स्नाइपर एलीट जेटीएफ-2 (ज्वाइंट टास्क फोर्स 2) का हिस्सा है। इस फोर्स का इस्तेमाल आतंकियों से मुकाबला करने और बंधक को छुड़ाने के लिए होता है।

ये भी पढ़ें: विपक्ष ने बनाया मीरा कुमार को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार, मायावती ने भी दिया समर्थन

रिपोर्ट के अनुसार मिलिट्री एक्सपर्ट का कहना है कि यह रिकॉर्ड तोड़ना नामुमकिन है। इससे पहले सबसे ज्यादा दूरी से निशाना लगाने का रिकॉर्ड ब्रिटिश सैनिक क्रैग हैरिसन के नाम पर था। क्रैग ने तालिबान में एक आतंकी को 2,475 मीटर की दूरी से मार गिराया था। 

 

Related Articles

Back to top button