तीन देशों की यात्रा पर निकले पीएम मोदी, ट्रंप के साथ डिनर करने वाले होंगे पहले विदेशी नेता
ये भी पढ़ें: राजीव गाँधी के हत्यारे ने मांगी इच्छा मृत्यु
अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता हीथर नॉर्ट ने कहा, ‘हमारे बीच आपसी सहयोग के कई क्षेत्र हैं, आतंकवाद से मुकाबला है, दोनों देशों के लोगों के बीच का संबंध मजबूत है, इसलिए हम इस दौरे को लेकर उत्सुक हैं।’ मोदी और ट्रंप सोमवार को वाइट हाउस में मिलने वाले हैं। दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात होगी। पिछले साल नवंबर में ट्रंप के अमेरिका का राष्ट्रपति निर्वाचित होने के बाद दोनों नेताओं ने फोन पर बात की थी। उधर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद भी ट्रंप ने मोदी को फोन कर बधाई दी थी।
विदेश सचिव जयशंकर करेंगे टिलरसन से मुलाकात
पीएम मोदी के अमेरिका दौरे से पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन से मुलाकात करेंगे। माना जा रहा है कि जयशंकर पीएम मोदी और ट्रंप की मुलाकात से पहले की चीजों को अंतिम रूप देंगे।
जयशंकर की उप विदेश मंत्री जॉन सुलीवान से भी मिलने की संभावना है। अमेरिका में भारत के पूर्व राजदूत जयशंकर मोदी सरकार में भारत और अमेरिका के संबंधों को आकार देने में अहम भूमिका निभाते रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा 25 जून को शुरू होगी।
ये भी पढ़ें: 40 फुट गहरे गढ्ढे में गिरी 18 महीने की बच्ची, निकालने में जुटी एनडीआरएफ की टीम
वहीं एक फेसबुक पोस्ट के जरिये मोदी ने बताया कि ट्रंप द्वारा निमंत्रण दिए गए निमंत्रण पर वह 25 जून को दो दिवसीय वॉशिंगटन दौरे पर जा रहे हैं। राष्ट्रपति ट्रंप और मैंने इससे पूर्व टेलीफोन पर भी बात की है।
इस दौरान हमने दोनों देशों की जनता के पारस्परिक लाभ संबंधी विभिन्न मुद्दों पर बात की है। मैं इस अवसर को दोनों देशों के बीच विचारों के आदान-प्रदान के तौर पर देख रहा हूं, ताकि मजबूत और विस्तृत साझेदारी का निर्माण हो सके। इस दौरान हम विभिन्न संयुक्त प्रस्तावों और पहलुओं पर चर्चा करेंगे। गौरतलब है कि मोदी चार दिवसीय विदेश दौरे के दौरान अमेरिका समेत पुर्तगाल और नीदरलैंड भी जाएंगे।