बोर्ड ने माना- नहीं करा सके कोहली-कुंबले में सुलह, शुरू हुई नए कोच की तलाश
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और कोच अनिल कुंबले ने मंगलवार को भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच पद से इस्तीफा दे दिया. उनके इस्तीफे के बाद बीसीसीआई ने भारतीय टीम के कोच पद के लिए और आवेदन आमंत्रित करने का फैसला किया है. जिससे क्रिकेट सलाहकार समिति, जिसमें सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण जैसे दिग्गज शामिल हैं, उसको उपयुक्त उम्मीदवार चुनने के लिए ज्यादा विकल्प मिल सकेंगे.
ये भी पढ़ें: गंभीर बने दो बेटी के पिता, घर में हुआ नन्ही लक्ष्मी का प्रवेश
आपको बता दें कि बीसीसीआई की ओर से पूर्व में तय की गई सीमा में टीम इंडिया के कोच पद के लिए वीरेंद्र सहवाग, टॉम मूडी, लालचंद राजपूत, डोडा गणेश और रिचर्ड पायबस ने आवेदन किए थे. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाजी कोच क्रेग मैकडरमॉट ने भी आवेदन किया था, लेकिन इसके समय पर नहीं पहुंचने के कारण खारिज कर दिया गया था. अब उनका आवेदन भी स्वीकार हो सकता है.
हालांकि नए आवेदनों की समय सीमा अभी तय नहीं की गई है. माना जा रहा है कि यह एक सप्ताह के आसपास हो सकती है. इस प्रक्रिया से जुड़े बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि नए आवेदनों के लिए सात से 10 दिन का समय दिया जा सकता है जिससे कि और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकें.
इसी बीच आईपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ला ने कहा कि बीसीसीआई ने कोहली और कुंबले के बीच मतभेद को हल करने की कोशिश की लेकिन वे योग्य समाधान खोजने में नाकाम रहे और कुंबले ने आगे बढ़ने का फैसला किया. अब बीसीसीआई नए कोच की तलाश शुरू कर रहा है. श्रीलंका के दौरे से पहले टीम इंडिया को नया कोच मिल जाएगा और कोच के चयन में कप्तान की कोई भूमिका नहीं बल्कि सीएसी की होगी.
ये पूर्व खिलाड़ी बनना चाहते हैं टीम इंडिया के कोच, किया अप्लाई
1. वीरेंद्र सहवाग- टीम इंडिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का नाम सबसे ऊपर बताया जा रहा है. उन्होंने टीम इंडिया का कोच बनने की इच्छा जताई थी. बाकायदा अप्लाई भी कर दिया था.
2. टॉम मूडी- पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी टॉम मूडी श्रीलंका टीम के कोच रहे हैं. साथ ही कोच के तौर पर आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़े हुए हैं.
ये भी पढ़ें: हवाई जहाज में थी टीम इंडिया तो कुंबले ने दिया इस्तीफा, ऐसे चला पता
3. लालचंद राजपूत- पूर्व क्रिकेटर रहे हैं. टीम इंडिया का कोच रह चुके हैं. सलामी बल्लेबाज के तौर पर वे टीम में अपना योगदान देने के कारण मशहूर हुए थे.
4. रिचर्ड पाइबस- इंग्लैंड में पैदा हुए रिचर्ड पाइबस पाकिस्तान और बांग्लादेश के कोच रह चुके हैं. वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के डायरेक्टर के तौर पर उनका कार्यकाल जनवरी 2017 में खत्म हुआ.
5. डोड्डा गणेश- डोड्डा गणेश भारत की ओर से 4 टेस्ट और एक वनडे खेल चुके हैं.
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘जब हमने पिछली बार आवेदन आमंत्रित किए थे तो अनिल को सीधे प्रवेश मिला था. तब कई लोगों ने सोचा होगा कि आवेदन करने का क्या फायदा जब मौजूदा कोच अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और उम्मीदवारों में शामिल है.’ उन्होंने कहा, ‘अब स्थिति पूरी तरह से बदल गई है. अब काफी लोग इच्छुक हो सकते हैं क्योंकि पता है कि बराबरी का मौका है. बीसीसीआई ने पिछली बार जब पद के लिए आवेदन दिया था तो इसके लिए अंतिम तारीख 31 मई थी.
प्रबल दावेदार माने जा रहे वीरेंद्र सहवाग के बारे में पूछने पर अधिकारी ने कहा, ‘ ‘अधिक आवेदन मंगाने के बीसीसीआई के फैसले का सहवाग के आवेदन से कोई लेना देना नहीं है. अंत में फैसला सीएसी को करना है कि अगला कोच कौन होगा. जितने अधिक विकल्प होंगे, पसंद उतनी अच्छी होगी. ”