उत्तर प्रदेशफीचर्ड

सांसद, विधायक व समाजसेवी गोद लें विद्यालयः अनुपमा जायसवाल

लखनऊ। प्रदेश में 1 लाख 60 हजार प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालय जन सहभागिता से गुणवत्तापूर्ण व उच्चस्तरीय शिक्षण संस्थान बनाए जाएंगे। प्रदेश की बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार अनुपमा जायसवाल ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने सांसदों, विधायकों, अधिकारियों व समाज में स्थापित लोगों से एक प्राथमिक विद्यालय गोद लेने की अपील की। श्रीमती जायसवाल यहां प्रदेश भाजपा मुख्यालय में जनसहयोग केंद्र पर जन समस्याओं की सुनवाई व निस्तारण कर रही थीं। श्रीमती जायसवाल ने बताया कि प्राथमिक विद्यालयों को गोद लेने के कार्यक्रम शुरू करने के बारे विचार किया जा रहा है। जायसवाल ने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को दिए जाने वाले मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता सुधारने के लिए माताओं की समितियां गठित कर दी गई हैं। प्रत्येक समिति में छह महिलाएं शामिल की गई हैं। यह समिति विद्यालयों में भोजन की गुणवत्ता की जांच करेगी। प्राथमिक विद्यालयों में अपने स्थान पर किसी और को पढ़ाने भेजने की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए शासन ने इसकी रोकथाम के कदम उठाए हैं। जायसवाल ने कहा कि अध्यापक उपस्थिति रजिस्टर में अध्यापकों की फोटो लगवाई गई है, ताकि अध्यापक के स्थान पर कोई और विद्यालय में पढ़ाने न जाए। भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर कल को सुबह 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वाति सिंह जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए उपस्थित रहेंगी।

Related Articles

Back to top button