कपिल मिश्रा को सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस दिया
नई दिल्ली : दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग ने पूर्व कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा को सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस दिया है.
इस संबंध में एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि कपिल मिश्रा अब कैबिनेट मंत्री नहीं है इसलिए वे इस तरह के आवास के पात्र नहीं हैं. बता दें कि खराब जल प्रबंधन कि मामले में मिश्रा को 6 मई को मंत्री पद से हटा दिया गया था.
ये भी पढ़ें: अगर आप भी खरीदना चाहते हैं अपने सपनों का घर तो ज़रूर पढ़ें ये खबर
ये भी पढ़ें: आलू का छिलका खाने के 5 अचूक फायदे कर देंगे हैरान…
उल्लेखनीय है कि नियमों के अनुसार मंत्री पद से हटाए जाने के बाद वह 15 दिन तक सरकारी बंगला अपने पास रख सकते थे. चूँकि अब वे मंत्री नहीं हैं इसलिए अब वह सरकारी बंगले के पात्र नहीं हैं. इसलिए विभाग ने उन्हें आवंटित आवास जल्द खाली करने को कहा गया है. गौरतलब है कि लोक निर्माण मंत्री सत्येन्द्र जैन ने एक सप्ताह पूर्व विभाग को एक नोट जारी करके कपिल मिश्रा से जल्द से जल्द बंगला खाली कराने को कहा था. उसी नोट के तहत उन्हें यह नोटिस दिया गया है . अब देखना यह है कि कपिल मिश्रा अपना सरकारी आवास कब खली करते हैं .