GST लागू होने पर मिलेगी एक लाख नौकरियां
नई दिल्ली : एक जुलाई से लागू होने जा रहे बहुप्रतीक्षित GST को लेकर विशेषज्ञों का मानना है कि इस नई कर व्यवस्था से देश में नई नौकरियां की बहार आ जाएगी . माना जा रहा है कि तकरीबन एक लाख नौकरियां तो तुरंत मिलेंगी . इनमे टैक्स, अकाउंटिंग और डाटा एनालिसिस के क्षेत्र में योग्यता रखने वाले लोगों की मांग बढ़ेगी;उल्लेखनीय है कि विशेषज्ञों का मानना है कि जीएसटी से जॉब सेक्टर में बहार आएगी और ये सेक्टर 10 से 13 प्रतिशत वार्षिक तक की वृद्धि दर्ज करेगा.इंडियन स्टाफिंग फेडरेशन की अध्यक्ष रितुपर्णा चक्रबर्ती के अनुसार जीएसटी से पारदर्शिता भी बढ़ेगी. कैश फ्लो का अनुमान लगाना आसान होने के साथ ही लाभ भी बढ़ेगा.करीब 10 से 13 फीसदी तक नौकरियों में उछाल आएगा.
ये भी पढ़ें: अगर आप भी खरीदना चाहते हैं अपने सपनों का घर तो ज़रूर पढ़ें ये खबर
जबकि दूसरी ओर ग्लोबल हंट के एमडी सुनील गोयल का अनुमान है कि इससे एक लाख नौकरियां तुरंत पैदा होंगी जो कि इसके लागू होने के पहली तिमाही में ही देखने को मिल सकती हैं. वहीं मॉन्सटर.कॉम के एशिया पैसिफिक और मिडिल ईस्ट एमडी संजय मोदी ने कहा कि नई कर व्यवस्था व्यवसाय के माहौल पर सकारात्मक असर डालेगा. इससे विदेशी निवेशक और कंपनियां भी आकर्षित होंगी.