रजिस्ट्रेशन के लिए दोबारा खुला GST नेटवर्क
ये भी पढ़ें: वर्कआउट के बाद भूलकर भी ना करें ये गल्तियां, वर्ना कभी नहीं बनेगी बॉडी
इसके अलावा, पहले खुद को एनरॉल न कराने वाले मौजूदा एसेसीज भी आवेदन कर सकते हैं. सिस्टम उन लोगों के लिए भी खुला है, जो कि टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स (TDS) या टैक्स कलेक्टेड एट सोर्स (TCS) के रूप में रजिस्टर्ड हैं. GST नेटवर्क पर पहले ही 65.6 लाख रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं, जो कि मौजूदा 80.1 लाख मौजूदा रजिस्ट्रेशन का 81 फीसदी है.
ये भी पढ़ें: अगर आप भी खरीदना चाहते हैं अपने सपनों का घर तो ज़रूर पढ़ें ये खबर
नए एसेसीज के साथ-साथ मौजूदा एसेसीज को GST नेटवर्क पर रजिस्टर होने के लिए रविवार से एक महीने का समय दिया गया है. इससे पहले GST नेटवर्क मौजूदा टैक्स एसेसीज के लिए 16 नवंबर से चरणों में खुला था. GSTN के चेयरमैन नवीन कुमार का कहना है, ‘हमने मौजूदा टैक्सपेयर्स का माइग्रेशन नवंबर में शुरू कर दिया था और इस प्रक्रिया को मार्च तक पूरा करना चाहते थे. हालांकि, सरकार ने हमसे इसे न बंद करने को कहा है, क्योंकि अब भी बहुत से लोगों को इस प्लेटफॉर्म में रजिस्टर होना है.’