![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/06/cow-generic.jpg)
उत्तर प्रदेश
गोकशी पर हंगामा, तस्करों को पकड़ने पहुंची पुलिस टीम पर जमकर पथराव
मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर में गोकशी पर हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया और पुलिस वाहनों में भी तोड़फोड़ की। वहीं, इस पूरे मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मुजफ्फरनगर में हंगामे को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, जिससे की हिंसा और न बढ़ जाए। बता दें कि हाल ही में सहारनपुर में भी हिंसा भड़की थी। इसके बाद योगी सरकार को काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी। गौरतलब है कि देश के अलग-अलग हिस्सों में गो हत्या को लेकर विवाद होता रहा है। हाल ही में हरियाणा के बल्लभगढ़ में एक 15 वर्षीय युवक जुनैद खान की 22 जून को ट्रेन में हुए मामूली विवाद के बाद हत्या कर दी गई। जुनैद और उसके भाइयों को हमलावरों ने बीफ खाने वाले कहकर तंज कसा था।