राज्यराष्ट्रीय

शिवसेना के सात सीट के प्रस्ताव से छोटे सहयोगी नाखुश

maharastra mapमुंबई।विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा और शिवसेना के बीच सीटों के बंटवारे पर जहां गतिरोध जारी है, वहीं उनके गठबंधन के छोटे सहयोगी दल इस मामले को हल करने के लिए शिवसेना की ओर से दिए गए नए प्रस्ताव पर नाखुश हैं। गठबंधन के छोटे सहयोगियों के लिए महज सात सीटों के प्रस्ताव पर नाखुशी जाहिर करते हुए स्वाभिमानी शेतकारी संगठन (एसएसएस) के नेता राजू शेट्टी ने कथित तौर पर व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि शिवसेना और भाजपा को मुख्यमंत्री पद आरपीआई के नेता रामदास अठावले और आरएसपी के नेता महादेव जांकेर को देने के लिए सहमत होना चाहिए। शेट्टी ने शिवसेना के प्रस्ताव पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा, अगर आप हमें (लड़ने के लिए) पर्याप्त सीटें नहीं दे सकते, तो कम से कम हमारे नेता को मुख्यमंत्री तो बनाइए। इस भगवा गठबंधन के चार छोटे सहयोगी दल हैं: शेट्टी की एसएसएस, जांकेर के नेतृत्व वाली आरएसपी, विनायक मेटे की शिव संग्राम और अठावले की आरपीआई। शिवसेना के नेता रामदास कदम ने मुंबई के उपनगरीय होटल में गठबंधन के सदस्यों के साथ बैठक के बाद देर रात कहा, गठबंधन के सहयोगियों के साथ हमारी बैठक में हमने हमारे छोटे सदस्यों के लिए सात सीटें छोड़ने का नया प्रस्ताव दिया था लेकिन वे इस प्रस्ताव से नाखुश हैं। उन्होंने कहा कि हमें छोटे सहयोगी दलों के साथ मतभेदों को दूर करना है और उनकी बात सुनने के लिए बुधवार को दोबारा बैठक होगी। एजेंसी

Related Articles

Back to top button