राज्य

CM के काफिले को नहीं दिया रास्ता, रोका तो कार में खुद को किया लॉक

भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी में वीआईपी रोड पर पुलिस के हाथ पैर उस समय फूल गए जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले को एक कार ने निकलने का रास्ता नहीं दिया। आनन-फानन में पुलिस ने आगे चल रही कार को रोका तो ड्राइवर ने उसके दरवाजे अंदर से बंद कर लिए। पुलिस को क्रेन की मदद से कार को थाने ले जाना पड़ा। संस्कृति विभाग के पूर्व संचालक श्रीराम तिवारी का बेटा अमृताश तिवारी वो कार चला रहा था। कार से घूमने के लिए निकला था…
CM के काफिले को नहीं दिया रास्ता, रोका तो कार में खुद को किया लॉक
 
– कोहेफिजा थाना पुलिस के मुताबिक, प्रोफेसर कॉलोनी के रहने वाले अमृताश सुबह अपनी कार से घूमने के लिए निकला था। उसके बाद काफिले में मौजूद पुलिस की गाड़ी ओवरटेक कर आगे निकली और फिर कार अमृताश तिवारी की निकली और चला भी खुद रहा था। वह कार में अकेला ही था।

ये भी पढ़े: मध्य प्रदेश -भारतीय मृदा विज्ञान संस्थान में आई वैकेंसी

– पुलिस ने अमृताश के खिलाफ रास्ता अवरुद्ध करने का प्रकरण दर्ज किया है। गाड़ी जब्त कर ली है। अमृताश को मुचलके पर छोड़ दिया गया है।

कैलिफोर्निया से किया एमबीए
– अमृताश ने भोपाल से आईटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी और उसके बाद एमबीए करने के लिए कैलिफोर्निया चला गया था।
– वहां एमबीए करने के बाद कुछ दिनों तक नौकरी भी की। कुछ दिनों पहले सर्विस छोड़कर भोपाल लौट आया। अभी वह जॉब की तलाश कर रहा है।
थाने की टेबल में मारी लात
– पुलिस ने उसे बाहर कुर्सी में बैठा दिया था। इस दौरान पीने के लिए पानी मांगा, तो पुलिसकर्मी बोतल लेकर गए।
– इसी दौरान उसने थाने की टेबल में लात मारी और पुलिसकर्मियों को भला-बुरा कहना शुरू कर दिया। पिता के थाने पहुंचने के बाद वह शांत हुआ।
 
आरोपी बोला-पुलिस से डर गया,इसलिए बंद किया गेट
– जब पुलिस ने पूछा कि हाॅर्न बजाने के बावजूद गाड़ी साइड में क्यों नहीं की? उसने कहा कि कार में तेज आवाज में गाना बज रहा था, इसलिए हाॅर्न सुनाई नहीं दिया। जब हाॅर्न सुनाई दिया, तब गाड़ी साइड में कर ली। अचानक चारों तरफ पुलिस को देखकर डर जाने के कारण गाड़ी लॉक कर ली थी।

Related Articles

Back to top button