उत्तर प्रदेश

यूपी में पहली बार दो दिन में बदले गए 1,518 खराब ट्रांसफार्मर

लखनऊ। प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ के कड़े निर्देश के बाद हरकत में आए जिम्मेदार अधिकारियों ने प्रदेश में दो दिवसीय अभियान चलाकर 1,518 खराब ट्रान्सफार्मर बदल दिए। मुख्यमंत्री ने 48 घण्टे के अन्दर राज्य के सभी खराब ट्रान्सफार्मर को बदलने के निर्देश दिये थे। इसी क्रम में 26-27 जून को ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने स्वयं निगरानी में अभियान चलाकर खराब ट्रांसफार्मरों को बदला गया। इस दौरान प्रदेश भर में 1518 ट्रांसफार्मर बदले गए। जिसमें 630 केवीए से लेकर 10 केवीए तक के ट्रांसफार्मर शामिल हैं। पावर कारपोरेशन के मुताबिक, इस अभियान के दौरान पूर्वांचल में 392, मध्यांचल में 400, दक्षिणांचल में 361 तथा पश्चिमांचल में 365 क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर बदले गए। वहीं सबसे ज्यादा लखनऊ क्षेत्र में 222 ट्रांसफार्मर बदले गये। इसके बाद मुरादाबाद जोन में 136, इलाहाबाद क्षेत्र में 64, वाराणसी में 48, मिर्जापुर में 33, आजमगढ़ में 101, गोरखपुर में 90, बस्ती में 56, लेसा में 16, बरेली में 52, देवीपाटन में 49, फैजाबाद में 61, आगरा में 85, अलीगढ़ में 101, कानपुर में 95, झॉसी में 34, बांदा में 64, मेरठ में 60, गाजियाबाद में 72, नोयडा में 10 तथा सहारनपुर में 87 ट्रांसफार्मर बदले गए।
 

Related Articles

Back to top button