अजब-गजब

NOKIA 3 के आने से इन स्मार्टफोन पर पड़ेगा असर

विश्व की प्रमुख मोबाइल फ़ोन निर्माता कंपनी एचएमडी ग्लोबल नोकिया ने अपने एंड्राइड स्मार्टफोन Nokia 3, Nokia 5 अौर Nokia 6 को भारत में लांच कर दिया है. Nokia 6 हैंडसेट की कीमत14,999 रुपए, Nokia 5 की कीमत 12,899 रुपए है व Nokia 3 की कीमत 9,499 रुपए बतायी गयी है. इनकी बिक्री के बारे में भी कंपनी द्वारा खुलासा कर दिया गया है. Nokia 3 को ऑफलाइन स्टोर में बेचा जाएगा. नोकिया 3 की बिक्री 16 जून से शुरू हो गयी है. ऐसे में यह कई स्मार्टफोन की बिक्री पर असर डालेगा.

ये भी पढ़ें: स एक दिन बाकी, ऐसे लिंक करें अपना AADHAR और PAN नंबर

NOKIA 3 के आने से इन स्मार्टफोन पर पड़ेगा असरनोकिया 3 एक बजट स्मार्टफोन होने की वजह से भारतीय बाजार में कई स्मार्टफोन से इसकी प्रतिस्पर्धा रहेगी. ऐसे में  पैनासोनिक एलूगा I3 मेगा (11,490 रुपये), इंटेक्स इलाइट E7 (7,999 रुपये), यू यूरेका ब्लैक (8,999 रुपये), लावा Z10 (8,990 रुपये), मेजू M5 (10,499 रुपये), माइक्रोमैक्स कैनवस 2 (11,999 रुपये) और मोट्रोला मोटो G5 (10,999 रुपये) की बिक्री पर नोकिया 3 की वजह से असर पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर : क्रिकेट के महान खिलाडी का हुआ एक्सीडेंट, खाई में जा गिरी कार

Nokia 3 स्मार्टफोन में 5 इंच काएचडी (720×1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले दिए जाने के साथ 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737 प्रोसेसर, 2 जीबी रैम, 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गयी है. इसेक साथ 8 मेगापिक्सल के रियर और फ्रंट कैमरे व पावर देने के लिए इसमें 2650 एमएएच की बैटरी दी गई है.

Related Articles

Back to top button