एक रूपये का सिक्का भी बदल सकता है आपकी किस्मत
धन तो हर किसी की पहली ज़रूरत होती है.लेकिन कभी कभी लाख कोशिसो और कड़ी मेहनत के बावजूद भी हम अपने जीवन से धन की कमी को दूर नहीं कर पते है.जीवन से धन की कमी को दूर करने के लिए वास्तु शास्त्र में कई उपाय बताए गए हैं. यह उपाय काफी कारगर सिद्ध हो सकते हैं.1-अगर आपको चलते चलते सड़क पर कोई सिक्का पड़ा हुआ मिले तो उसे धोकर पूजा करने से धन में वृद्धि होती है.
2-धन की कमी को दूर करने के लिए अपने घर के मुख्य द्वार पर गणेशा जी या अपने कुलदेवता की मूर्ति लगनी चाहिए.ऐसा करने पर घर में सुख-समृद्धि और संपन्नता बनी रहती है.
3-अपने घर के अंदर प्रवेश द्वार की दायीं ओर फिश पॉट रखना अच्छा माना जाता है.ऐसा करने से घर में धन बढ़ता है.
4-अपने जीवन से धन की कमी को दूर करने के लिए वास्तु यंत्र की प्राण प्रतिष्ठा करवाएं, और नियमित रूप से इसकी पूजा करे.ऐसा करने पर सुख-समृद्धि और धन की प्राप्ति होती है.
5-अपने घर के पूजा के कमरे में शंख की ऐसी तस्वीर लगाए जिसमे शंख अपने मुंह से सुंदर रत्नों और स्वर्ण-मुद्राओं को उगल रहा हो. ऐसा करने पर धन की प्राप्ति होती है.