व्यापार

GST से पहले गोल्ड ज्वैलरी खरीद रहे लोग

1 जुलाई को गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) लागू होने से पहले ज्वैलरी की दुकानों में खरीदारी बढ़ी है. ग्राहकों का मानना है कि जीएसटी लागू होने के साथ ही गोल्ड ज्वैलरी महंगी हो जाएगी. इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से बड़ी संख्या में लोग ज्वैलरी खरीद रहे हैं, जिससे सेल्स में तेजी आई है. गोल्ड पर अभी 2 फीसदी (1% एक्साइज के अलावा 1% टैक्स ) का टैक्स लगता है, लेकिन जीएसटी के तहत इन पर 3 फीसदी टैक्स लगेगा. इसके अलावा, मेकिंग चार्जेज पर भी 5 फीसदी जीएसटी लगेगा. मौजूदा समय में गोल्ड ज्वैलरी के मेकिंग चार्ज पर कोई टैक्स नहीं लगता है.

ये भी पढ़ें: इन स्मार्टफोन पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, सिर्फ आज रात 12 बजे तक

GST से पहले गोल्ड ज्वैलरी खरीद रहे लोगज्वैलर्स का कहना है कि लोग आने वाले महीनों में शादियों को ध्यान में रखते हुए हाई वैल्यू ज्वैलरी परचेज कर रहे हैं. उनके मुताबिक ऐसी खरीदारी का औसत साइज 150 ग्राम के करीब है.  एक ज्वैलर्स ने बताया कि कंज्यूमर्स इस बचत को अपने हाथ से नहीं जाने देना चाहते हैं. ज्वैलर्स का कहना है कि खरीदारों की संख्या में तेजी आई है. इसके अलावा, बाजार में यह भी अफवाह है कि जीएसटी के बाद सप्लाई संबंधी मुद्दे के कारण गोल्ड की कीमतों में तेजी आएगी, जिसकी वजह से भी खरीदारी बढ़ी है.

 

Related Articles

Back to top button