आईपीएल पर भी होगा GST का असर, महंगा पड़ेगा स्टेडियम में मैच देखना
ये भी पढ़ें: बड़ी खबर : क्रिकेट के महान खिलाडी का हुआ एक्सीडेंट, खाई में जा गिरी कार
एक जुलाई से लागू होगा जीएसटी
एक जुलाई यानी कल से गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) लागू होने जा रहा है. नए ढांचे के तहत सेवाओं को चार टैक्स स्लैब में बांटा गया है. जिसके तहत 5 प्रतिशत, 12 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 28 प्रतिशत के चार स्लैब हैं. इनमें से ज़्यादातर आइटम्स को 18 पर्सेंट स्लैब के दायरे में रखा गया है. हालांकि अधिकांश सेवाओं को बड़े पैमाने पर छूट दी गई है तो कुछ सेवाओं पर कम प्रभाव पड़ेगा. लेकिन इससे आईपीएल देखना भी महंगा होगा.
आईपीएल पर गिरेगी गाज
खेलों में क्लब कल्चर पर ज़्यादा असर पड़ेगा. खासकर पैसे, मनोरंजन और ग्लैमर के खेल आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के मुकाबलों के टिकट पर इसकी सबसे ज़्यादा मार होगी. क्लब टूर्नामेंट के अलावा जो टूर्नामेंट क्रिकेट बोर्ड या हॉकी फेडरेशन आयोजित करेंगे उसके टिकट 18% स्लैब के दायरे में आएंगे. 250 रुपए से कम के टिकट जीएसटी के दायरे में नहीं आएंगे.
स्पोर्ट्स फैन्स का रखा ख़्याल
इससे पहले सभी खेलों के टिकट पर 28% टैक्स लगना था लेकिन गुरुवार को हुई जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में इसे 28% से घटाकर 18% कर दिया गया. अब एक जुलाई से क्लब टूर्नामेंट के अलावा बीसीसीआई द्वारा आयोजित टेस्ट, वनडे, टी20 और अन्य खेल फेडरेशन के टूर्नामेंट के टिकट 18% स्लैब के दायरे में आएंगे.
ये भी पढ़ें: सहवाग का मंत्र कैसे रहे शादीशुदा पुरुष सुखी
क्रिकेट मैच खासकर आईपीएल जैसे टूर्नामेंट के दौरान मैदान पूरी तरह से भरे होते हैं. इन मैचों के टिकट भी महंगे होते हैं. पिछले कुछ सालों में स्टेडियम पर जाकर मैच देखने वालों की संख्या भी बढ़ी है. ऐसे में सरकार यहां से रेवेन्यू कमाना चाहती है. दूसरी ओर सरकार स्पोर्ट्स फैन्स को निराश भी नहीं करना चाहती है इसलिए 250 रुपए से कम कीमत के टिकट पर जीएसटी लागू नहीं होगी जबकि उससे ऊपर 18 फीसदी और 28 फीसदी का टैक्स लगाया गया है.