राज्य
जेल में गैंगस्टर मौजी के लिए पनीर में छिपाकर लाए थे दो मोबाइल, पकड़े गए
-
बठिंडा.बठिंडा की हाईटेक जेल गोबिंदपुरा में बंद गैंगस्टर मनोज कुमार उर्फ मौजी के लिए उसका भाई और दोस्त पनीर में मोबाइल फोन चार्जर छिपाकर ले जा रहे थे। जिन्हें जेल की गार्द ने जेल के बाहर ही पकड़ लिया गया। जेल में स्मार्टफोन रखते हैं अपराधी…इसके बाद नथाना पुलिस ने आरोपी लोगों से मोबाइल अपनी हिरासत में लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर मौके पर गिरफ्तार कर लिया। बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। नथाना पुलिस को शिकायत देकर डिप्टी सुपरिटेंडेंट केंद्रीय जेल बठिंडा ने बताया कि कई आपराधिक मामलों में शामिल आरोपी मनोज कुमार उर्फ मौजी जेल में बंद है। 30 जून को उसका भाई मनदीप शर्मा निवासी दयालपुरा मिर्जा उसका दोस्त रंजीत सिंह मौजी से मुलाकात करने के लिए आए थे। इस दौरान दोनों आरोपी घर से पनीर लेकर आए थे। जेल में दाखिल होने से पहले जब गार्द ने उनके पनीर की अच्छी तरह से पड़ताल की, तो उसमें दो मोबाइल फोन और दो चार्जर छिपाकर रखे हुए थे, जोकि उन्होंने मौजी को देने थे।चक्कियां बनी वीआईपी अहातेजेल कर्मियों ने दोनों आरोपियों को मौके पर हिरासत में लेकर मामले की जानकारी जेल सुपरिटेंडेंट नथाना पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी मनदीप सिंह रंजीत सिंह को मौके पर पहुंचकर अपनी हिरासत में ले लिया और उनके पास से बरामद मोबाइल भी अपने कब्जे में लेकर उन पर मामला दर्ज कर लिया गया। मामले के जांच अधिकारी हवलदार हरमंदर सिंह ने बताया कि आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया गया है। दरबारा सिंह की पिटाई करने वाले गैंगस्टर मौजी दयालपुरा के खिलाफ हत्या समेत 18 संगीन केस अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। जेल प्रशासन की लापरवाही के चलते बठिंडा जेल में फायरिंग भी हो चुकी है। गैंगस्टर कुलबीर नरुआना ने दूसरे गैंगस्टर पर फायरिंग कर दी थी। इस मामले के सामने आने के बाद जेल प्रशासन की काफी आलोचना भी हुई थी।मनोज कुमार उर्फ मौजी का एक साल पहले जेल में एक व्यक्ति को नंगा कर पीटने का विडियो वायरल हुआ था। इसमें मौजी उसके साथी दिखाई दे रहे हैं। जेल में बंद कुख्यात अपराधी सुरक्षा में सेंध लगाकर सरेआम स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। जैमर होने का फायदा उठाकर ये कैदी जेल में बैठे-बैठे एन्ड्रॉयड फोन से अपने फोटो सिर्फ फेसबुक पर अपडेट कर रहे हैं, बल्कि वाट्सएप पर बाहर साथियों और गैंग को संदेश भी भेज रहे हैं। इसके बावजूद जेल प्रशासन आंखों पर पट्टी बांधे बैठा है।कंप्लेंट के बाद मौजी के भाई और दोस्त पर केस दर्ज कियाएक समय था कि चक्कियां में खूंखार अपराधियों को रखा जाता था। लेकिन अब यह वीआईपी अहाता बन गई हैं। इनमें रहने के लिए अलग से पैसे देने पड़ते हैं। कैदियों को हर प्रकार की सुविधा प्रदान की जाती है। कैदी इनमें मोबाइल रख सकते हैं। यही कारण है कि हर दिन जेल में बैठे गैंगस्टर अपने जन्मदिन की फोटो, दोस्तों की सेल्फियां फेसबुक पर डाल रहे हैं।बठिंडा जेल में एक बंदी की मारपीट का वीडियो 2 फरवरी 2016 को लीक हुआ था। इसमें भाजपा देहाती प्रधान गुरबिंदर सिंह भगता पर हमले के आरोपी दरबारा सिंह शैटू को नंगा कर गैंगस्टर मौजी दियालपुरा बुरी तरह पीटता दिखाई दिया। गैंगस्टर मौजी दियालपुरा ने कई कैदियों के साथ दरबारा सिंह को निर्वस्त्र कर पीटा। मारपीट करने वाले गैंगस्टर योद्धा कोठागुरू का नाम ले रहे थे और कह रहे थे कि योद्धा भाई है मेरा। गैंगस्टर मौजी पर हत्या सहित 18 संगीन केस दर्ज हैं। इससे पहले बठिंडा जेल में ही गैंगस्टर कुलबीर नरुआना दूसरे गैंगस्टर पर फायरिंग कर चुका है। फिलहाल केंद्रीय जेल बठिंडा में लंबे समय से बंद गैंगस्टर मनोज कुमार उर्फ मौजी को मोबाइल फोन देने के लिए जाते उसके भाई मनदीप शर्मा दोस्त रंजीत सिंह को गिरफ्तार किया गया है।