GST के बाद लोग अब इंतजार में, और गिरेंगे दाम तभी खरीदेंगे मोबाइल
1 जुलाई से ही गुड्स एंड सर्विस टैक्स GST को भारत में लागू कर दिया गया है. इस फैसले को लोगों ने ऐतिहासिक बताया है. इसी बीच रिटेलर्स की दुविधा बढ़ गई है क्योंकि उनके स्मार्टफोन्स की बिक्री कुछ दिनों से कम हो गई है. ग्राहकों को ये उम्मीद है कि कीमतें और गिर सकती हैं.
गौरतलब है कि, ऐपल ने GST लागू होने के बाद अपने मॉडल्स की कीमतें 7.5% तक घटा दी थीं. जिसमें iPhone 7, iPhone 7 Plus, iPhone 6s Plus, iPhone 6s और iPhone SE भी शामिल है. उसके बाद Asus ने अपने कुछ स्मार्टफोन्स की कीमतों में कटौती कर दी थी. इतना ही नहीं ऑटोमोबाइल कंपनियों ने भी अपने कई मॉडल्स के कीमतों में कटौती की है. जिसमें TVS, Honda आदि शामिल हैं.
ये कटौती ग्राहकों के बीच इस उम्मीद को जन्म देती है कि शायद कीमतें और गिर सकती हैं और उन्हें गिरी हुई कीमत का लाभ मिल जाए. हालांकि यहां पर इस बात का जिक्र करना भी बहुत जरुरी है कि Samsung, Xiaomi, Oppo, Gionee , Intex और Lava जैसी कंपनियों ने पहले ही ये घोषणा कर दी थी कि हम GST के बाद भी कीमतों में कोई बदलाव नहीं लाएंगे.