चुनाव आयोग- 14वें उपराष्ट्रपति चुनाव की अधिसूचना जारी
नई दिल्ली : चुनाव आयोग द्वारा देश के 14 वें उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी किये जाने के बाद निवार्चन अधिकारी ने एक आदेश जारी कर चुनाव की प्रक्रिया आज घोषित कर दी। आयोग ने हाल ही में आगामी 5 अगस्त को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव का कार्यक्रम घोषित किया था। इसके तहत 18 जुलाई तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे और 5 अगस्त को मतदान होगा । आयोग की ओर से मंगलवार को जारी अधिसूचना के मुताबिक नामांकन की आखिरी तारीख 18 जुलाई है। नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल 19 जुलाई को की जाएगी और नाम वापसी की अंतिम तारीख 21 जुलाई है। अगर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर आम सहमति न बन सकी तो 5 अगस्त को मतदान कराया जाएगा।
आयोग ने राज्यसभा के प्रधान महासचिव शमशेर के. शैरीफ को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है। गौरतलब है कि उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी जो राज्यसभा के सभापति भी हैं उनका कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है। इससे पहले 5 अगस्त को नए उपराष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। अंसारी लगातार दो बार उपराष्ट्रपति पद के लिए चुने गए थे। यह उनका दूसरा कार्यकाल है।