ज्ञान भंडार

दसवीं पास और ग्रेजुएट के लिए यहां हैं 12000 वैकेंसी, जानिए करें आवेदन

त्रिपुरा में शिक्षा विभाग में 12000 सपोर्टिंग स्टाफ की नियुक्ति के लिए आवेदन मंगाए गए हैं. ये नियुक्तियां माध्यमिक शिक्षा निदेशालय/प्राथमिक शिक्षा निदेशालय के तहत अस्थायी आधार पर की जाएंगी. पांच तरह के पदों पर ये भर्तियां होंगी. पदों से जुड़ी अन्य जानकारियां आगे दी गई हैं.

दसवीं पास और ग्रेजुएट के लिए यहां हैं 12000 वैकेंसी, जानिए करें आवेदनइन पदों पर होगी नियुक्ति
अकेडमिक काउंसलर – 1200 पद
स्टूडेंट काउंसलर – 3400 पर

स्कूल लाइब्रेरी असिस्टेंट – 1500 पद
हॉस्टल वार्डेन – 300 पद
प्रोग्राम असिस्टेंट – 5600 पद

योग्यता
आवेदक ने ग्रेजुएशन की हो और पांच साल का शिक्षण में अनुभव हो. अकेडमिक काउंसलर पद के लिए पोस्ट ग्रेजुएट होनो जरूरी है. साथ ही शिक्षण के क्षेत्र में पांच साल का अनुभव भी प्राप्त हो. प्रोग्राम असिस्टेंट के लिए दसवीं की परीक्षा पास की हो और पद संबंधी कार्यों में तीन साल का अनुभव प्राप्त हो.

आयु सीमा
न्यूनतम आयु सीमा 26 और अधिकतम 45 साल है. अकेडमिक काउंसलर के लिए न्यूनतम आयु सीमा 27 और प्राग्रोम असिस्टेंट के लिए 21 साल है.

वेतन 
इसकी भी तीन कैटेगरी हैं.
अकेडमिक काउंसलर – 10,130 रुपए
स्टूडेंट काउंसलर –  7,970 रुपए
स्कूल लाइब्रेरी असिस्टेंट – 7970 रुपए
हॉस्टल वार्डन – 7,970 रुपए
प्रोग्राम असिस्टेंट – 6,260 रुपए

कैस करें आवेदन
वेबसाइट ‘www.schooleducation.tripura.gov.in’ के होमपेज पर जाएं. यहां ‘वॉट्स न्यू’ सेक्शन में विज्ञापन का लिंक दिया गया है. यहां ‘एडवर्टाइजमेंट फॉर 12000 सपोर्टिंग स्टाफ…’ लिंक पर क्लिक करें. अब विज्ञापन खुल जाएगा. इसके साथ ही आवेदन फॉर्म जुड़ा हुआ है. इसे भरकर मांगे गए सभी दस्तावेजों के साथ बताए गए पते पर भेज दें. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

आखिरी तारीख
आवेदन की अंतिम ​तारीख 10 जुलाई 2017 है.

नोट: ​आवेदन करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जरूर जांच लें.

 

Related Articles

Back to top button