स्पोर्ट्स

वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली हार से ड्रेसिंग रूम में रोते दिखे धोनी

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में पाकिस्तान के हाथों मिली करारी हार के बाद से क्रिकेट प्रंशसक अभी ठीक से ऊबरे भी नहीं थे कि वेस्टंडीज के हाथों एक और हार ने भारतीय प्रंशसकों की मायूसी बढ़ा दी है। बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए चौथे वनडे में भारत को महज 11 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा है। सिर्फ 190 रनों का पीछा नहीं कर पाने असफल भारतीय टीम की हार के लिए सोशल मीडिया पर लोग धोनी की धीमी पारी को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। दरअसल धोनी ने चौथे वनडे में 114 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली। मैच उस दौरान भारत के हाथ से निकल गया जब धोनी 49वें ओवर में आउट हो गए। बल्कि महज दो रनों के अंदर भारत के तीन विकेट गिर गए।


वहीं हार के बाद जब टीम इडिंया के खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों से हाथ मिला रहे थे तब धोनी ड्रेसिंग रूप में इस हार के लिए जिम्मेदार मानते हुए रोते हुए नजर आए। उन्हें पता था कि कितने महत्वपूर्ण मैच में टीम को को हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम के पास सीरीज जीतने का अच्छा मौका था लेकिन मैच हारने के बाद ये सीरीज पर अब खतरे के बादल मंडराने लग गए हैं। भारत के मैच हारने के बाद अब सीरीज 2-2 से बराबर हो गई है। दूसरी तरफ सामने आए वीडियो में भी साफ नजर आ रहा है कि धोनी इस हार से कितने निराश हैं और ड्रेसिंग रूम में बैठे हुए हैं। 40 सेकेंड के इस वीडियो में धोनी काफी निराश नजर आ रहे हैं।

Related Articles

Back to top button