उत्तर प्रदेश

तीन शातिर लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया

– गैंग का सरगना फरार, दर्जनभर से ज्यादा वादातों में शामिल
लखनऊ। गाजीपुर पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जबकि इनके गैंग का सरगना फरार हो गया। आरोपियों के पास से पुलिस ने एक मोबाइल एलईटीवी, एक चेन, 26050 रुपये, दो बाइक समेत अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने करीब दर्जनभर से ज्यादा लूट की वारदातें की हैं। पुलिस फरार गैंग के सरगना की तलाश कर रही है।
एसपी ट्रांसगोमती हरेन्द्र कुमार ने बताया कि महानगर के अकबरनगर निवासी लवकेश राजपूत, इन्दिरानगर के प्रगतिनगर निवासी शमशाद और महानगर के अकबरनगर निवासी अविनाश यादव को बीती रात सेक्टर-8 के पास से गिरफ्तार किया गया है। वहीं इनके गैंग का सरगना इन्दिरानगर के दीनदयाल पुरम तकरोही निवासी नदीम फरार हो गया। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह दो बाइकों पर सवार होकर वारदात करते थे। घटना से पूर्व एक बाइक पर सवार दो लोग कुछ दूर पर खड़े होकर आस-पास की निगरानी करते थे, जबकि मौका पड़ने पर वहां पहुंचते भी थे। आरोपियों ने बताया कि उनके साथी पकड़े जाते थे, तब वह मौके पर पहुंचकर उन्हें जनता के बीच से छुड़ा देते थे। साथ ही उन्हें पुलिस के हवाले करने की बात कहकर साथ लेते जाते थे। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने ट्रांसगोमती क्षेत्र में सबसे ज्यादा वारदातें की हैं। इनसे से गाजीपुर, हसनगंज और अलीगंज में सबसे ज्यादा लूट की वारदातें की हैं। इसके साथ ही आरोपियों ने बताया कि वह विभूतिखण्ड, गोमतीनगर, चिनहट समेत राजधानी के कई अन्य क्षेत्रों में भी लूटपाट की है। पुलिस आरोपियों के द्वारा की गई वारदातों का ब्योरा जुटा रही है।

Related Articles

Back to top button