उत्तर प्रदेशफीचर्ड

राम मंदिर के लिए अयोध्या पहुंचे 3 ट्रक पत्थर, व‍िह‍िप ने कहा-बिना रुकावट होगा काम

अयोध्याः अयोध्या के राममंदिर निर्माण के लिए पत्थरों की खेप का का आना जारी है। सूबे में बीजेपी सरकार बनने के बाद आज करीब सवा 200 टन पत्थर की दूसरी खेप 3 ट्रकों में राजस्थान से रामसेवकपुरम पहुंची। बता दें कि इससे पहले भी एक ट्रक पत्थर पिछले महीने यहां लाया गया था। वरिष्ठ विहिप नेता त्रिलोकी नाथ पांडेय ने बताया कि राम मंदिर निर्माण के लिए राजस्थान के भरतपुर से 2 ट्रक पत्थर अयोध्या पहुंच चुके हैं, लेकिन मंदिर के लिए हमें 100 ट्रक से ज्यादा पत्थरों की आवश्यकता होगी। उन्होंने बताया कि ट्रकों से लाए गए पत्थरों को कारसेवकपुरम स्थित विहिप मुख्यालय पर उतरवाया गया है। बाकि के पत्थर की सप्लाई भी आने वाले एक या दो दिनों में हो जाएगी।
बिना रूकावट होगा मंदिर निर्माण का काम
पांडेय ने कहा कि अब प्रदेश में बीजेपी की सरकार है। इसलिए अब मंदिर निर्माण में कोई रुकावट सामने नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि एक महीने पहले हमने वाणिज्य कर विभाग के अधिकारी से संपर्क किया और उन्होंने एक साल से रोके गए फॉर्म 39 को तुरंत जारी कर दिया।बाबरी मस्जिद-राम जन्मभूमि केस से जुड़े एक याची खालिद अहमद खान ने अयोध्या में पत्थरों के आगमन पर कहा है कि यह लोगों में एक सन्देश देने की कोशिश है कि भगवा दल राम मंदिर निर्माण को लेकर गंभीर है। हालांकि इससे केस पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। हमें सुप्रीम कोर्ट और संविधान पर पूरा भरोसा है।

बता दें कि लखनऊ यूनिवर्सिटी की पूर्व कुलपति रूप रेखा वर्मा ने कहा कि मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। इसलिए इस तरह की गतिविधियां गैर कानूनी हैं और देश के खिलाफ है। इससे सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ सकता है। गौरतलब है कि 2015 में भी पूरे देश से पत्थरों को एकत्र करने की ऐसी कोशिश हुई थी। उस समय तत्कालीन समाजवादी सरकार ने 2 ट्रक पत्थरों के आने के बाद उस पर रोक लगा दी थी। वाणिज्य कर विभाग ने पत्थरों को लाने के लिए फॉर्म 39 जारी करने से इनकार कर दिया था।

Related Articles

Back to top button