बंगाल के प्रभावित इलाकों में धारा 144 लागू
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/07/Tripathy_595df61a2577a-.jpg)
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में फेसबुक पोस्ट को लेकर शुरूहुई हिंसा के बाद बिगड़े माहौल को देखते हुए प्रभावित इलाकों में धारा 144 लगाए जाने का मामला सामने आया है.इसके साथ ही इंटरनेट सेवाएं भी बंद हैं.उल्लेखनीय है कि हिंसा के बाद उत्तर 24 परगना के अलावा बसीरहट और बदुरिया में भी धारा 144 लागू लागू कर दी गई है. वहीं दूसरी ओर राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर ममता बनर्जी से फोन पर हुई बातचीत के विवरण की जानकारी दी है.मंगलवार दोपहर को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को फोन किया था. स्मरण रहे कि टीएमसी ने भी राष्ट्रपति को पत्र लिखा था कि इसमें राज्यपाल पर ममता बनर्जी का अपमान कर उन्हें धमकी देने की बात कही थी.
ये भी पढ़ें: चीन ने दी धमकी, सीमा से पीछे हट जाये इंडियन आर्मी, 1962 की जंग कर ले याद!
बता दें कि इन सब घटनाओं के बीच ममता बनर्जी ने भाजपा पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया है.साथ ही शांति सेना बनाने का भी ऐलान किया. उन्होंने आरोप बीजेपी पर लगाया कि वो सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर रही है. यही भाजपा का ट्रेंड है. पार्टी का यह मॉडर्न डिजाइन है. इसीलिए हम आम लोगों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं.