ज्ञान भंडार

SAMSUNG के इस स्मार्टफोन की कीमत में हुई बड़ी कटौती

दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग द्वारा हाल में लांच किये गए अपने Galaxy S8 Plus स्मार्टफोन पर बड़ी कटौती कर दी है. जिसमे सैमसंग ने Galaxy S8 Plus स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट को लांच करने के एक महीने के भीतर ही कीमत में 4,000 रुपए की कटौती कर दी है. इस स्मार्टफोन को 74,900 रुपए की कीमत में लांच किया गया था, किन्तु अब इसकी कीमत में बड़ी कटौती को देखते हुए कम कीमत में बेचा जायेगा. सैमसंग ने अपनी शॉपिंग वेबसाइट पर नई कीमत को अपडेट कर दिया है. सैमसंग ने  ब्लैक कलर वेरिएंट पर यह कटौती की है. किन्तु फ्लिपकार्ट पर अभी भी यह स्मार्टफोन पुरानी कीमतों के साथ बेचा जा रहा है. यह स्मार्टफोन बेहतरीन स्पेसिफिकेशन के साथ दिया गया है. SAMSUNG के इस स्मार्टफोन की कीमत में हुई बड़ी कटौती   सेमसंग के Galaxy S8 Plus में 6.2-इंच का सुपर एमोलेड क्यूएचडी डिसप्ले दी गयी है. इसके साथ ही इसमें 6GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गयी है. एंड्राइड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आ​धारित इस स्मार्टफोन में हाइब्रिड सिम स्लॉट दिया गया है, जिसके चलते यूज़र्स दो सिम या फिर एक माइक्रोएसडी और एक सिम कार्ड का उपयोग कर सकेंगे.

फोटोग्राफी के लिए इसमें 12MP का डुअल रियर कैमरा व  वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए ऑटो फोकस के साथ 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर के लिए इसमें  3,500mAh की बैटरी दी गयी है. कनेक्टिविटी फ़ीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी (2.4 गीगाहर्ट्ज़, 5 गीगाहर्ट्ज़), ब्लूटूथ वी5.0, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी और जीपीएस आदि फीचर्स दिए गए है.

 

Related Articles

Back to top button