अन्तर्राष्ट्रीयस्पोर्ट्स
वॉलीबॉल में भारतीय महिलाओं ने मालदीव को 3-0 से हराया

इंचियोन। भारत ने महिला वॉलीबॉल क्वार्टरफाइनल क्वालिफिकेशन मुकाबले में शुक्रवार को इंचियोन एशियाई खेलों में मालदीव को एकतरफा अंदाज में 3-0 से पराजित कर अगले दौर में जगह बना ली है। भारतीय महिलाओं ने जबरदस्त शुरुआत करते हुये पहला सेट 18 मिनट में अपने नाम कर लिया। भारत की ओर से मैच में टीजी राजू ने सर्वाधिक 16 अंक हासिल किये जबकि निर्मला ने 76 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से सबसे तेज सर्व किया। भारत ने क्वार्टरफाइनल में मालदीव को कुल 54 मिनट तक चले मैच में लगातार सेटों में 25-12, 25-7, 25-11 से पराजित कर जीत दर्ज की। एजेंसी