उत्तर प्रदेश

मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले चार ड्रग्स माफिया गिरफ्तार

लखनऊ। महानगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पुराना बादशाहनगर के पास से चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 386 ग्राम स्मैक, 532 ग्राम गांजा, बाइक और 9500 सौ रुपये बरामद हुए हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी बाराबंकी से स्मैक और गांजा लाकर राजधानी में पुडिया बनाकर बेचते थे। पुलिस आरोपियों को जेल भेज दी है।
इंस्पेक्टर महानगर रवीन्द्र नाथ राय ने बताया कि पुराना बादशाहनगर निवासी पासू उर्फ आकाश मौर्या, गुडम्बा के सेक्टर एच पहाड़पुर चौराह निवासी अमन मौर्या, पुराना बादशाहनगर निवासी विवेक मौर्या और मड़ियांव के गाजीपुर बलराम घैला रोड़ निवासी सोनू शार्म को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पासू, अमन और विवेक बाराबंकी के मरकामऊ, बदोसराय के रहने वाले हैं। आरोपियों ने बताया कि वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर मादक पदार्थ की तस्करी करते थे और उसके द्वारा रुपये कमाते थे। आरोपी विवेक और उसका पिता रमेश को मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में पुलिस ने पूर्व में भी गिरफ्तार किया था। आरोपी एक संगठित गिरोह बनाकर मादकर पदार्थ की तस्करी करते थे और मिले रुपयांे को अपास में बांट लेते थे।
तस्करी कर कमाए लाखों
आरोपी लम्बे समय से स्मैक और गांजा की तस्करी कर रहे थे। मादक पदार्थ की तस्करी कर आरोपियांे ने लाखों रुपये कमाए हैं। पुलिस आरोपियों के द्वारा तस्करी कर कमाए गये रुपये के बारे में जानकारी जुटा रही है। वहीं तस्करी से मिले रुपयों को आरोपी आपस में बांट लेते थे। आरोपी बाइक से गांजा और स्मैक की पुडिया बनाकर भीड़ भाड़ वाले स्थान पर जाते थे, जहां आरोपी स्मैक की पुडिया को 150 रुपये में बेचते थे, जबकि गांजा की पुडिया को 50 रुपये में बेचकर रुपये कमाते थे। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह बाराबंकी से स्मैक और गांजा लाते थे और उन्हें राजधानी में बेचते थे। पुलिस इस गिरोह से जुड़े लोगों का ब्योरा जुटा रही है।

Related Articles

Back to top button